Manoj Muntashir Wiki Biography Education Family Wife Amid Adipurush Controversy

Manoj Muntashir Biography: ‘आदिपुरुष’ फिल्म के डायलॉग लिख विवादों में आए मनोज मुंतशिर शुक्ला का जन्म 27 फरवरी, 1976 को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला के गौरीगंज में हुआ था. उन्होंने साल 1994 में अमेठी के HAL स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से साइंस में बैचलर्स डिग्री लिया था.
मनोज ब्राम्हण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता किसान और मां एक टीचर थीं. वह अपमे माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उनकी पत्नी नीलम मुंतशिर एक लेखिका हैं. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आरू है.
700 रुपए लेकर पहुंचे मुंबई
मनोज ने अपने स्कूल के दिनों से ही कविताएं लिखनी शुरू कर दी थीं. उनके दोस्त उन्हें मुशायरा ले जाते थे, जहां वह अपनी कविता सुनाते थे. ग्रेजुएशन खत्म कर साल 1999 में भी काम की तलाश में मुंबई निकल गए थे. उस समय उनके पास सिर्फ 700 रुपए थे.
मुंबई में उनकी मुलाकात भजन सम्राट अनूप जलोटा से हुई. उन्होंने मनोज को एक भजन लिखने कहा. मनोज ने इसके पहले कभी भजन नहीं लिखा था, लेकिन पैसों के लिए वह लिखने को तैयार हो गए. भजन लिखने पर अनूप ने उन्हें 3000 का चेक दिया था, जो मनोज की पहली कमाई थी. साल 2004 में उन्हें फिल्म रंग रसिया के गाने लिखने का मौका मिला, लेकिन किन्हीं वजहों से यह फिल्म दस साल बाद 2014 में रिलीज हुई.
बिग बी ने दिया मौका
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की वजह से उनकी टीवी इंडस्ट्री में एंट्री हुई. बिग बी ने उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के डायलॉग लिखने के लिए दिए. इसके साथ-साथ मनोज ने अन्य रिएलिटी शोज जैसे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘झलक दिखला जा’, ‘इंडियन आइडल जूनियर’ के भी स्क्रिप्ट लिखे हैं.
उन्होंने साल 2005 की फिल्म ‘U, Bomsi n Me’ के गाने लिख बतौर गीतकार अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने चार गाने लिखे थे. उन्होंने 2014 में श्रेया घोषाल के पहले गज़ल एल्बम ‘हमनशीं’ के कुछ गाने लिखे, जो चार्टबस्टर बन गए थे.
मनोज के पॉपुलर गाने
मनोज ने बाहुबलि: द बिगनिंग और बाहुबलि: द कन्क्लूजन के हिंदी वर्जन, जय गंगाजल, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, बादशाहो जैसी फिल्मों के सारे गाने लिखे हैं. इसके अलावा उन्होंने एक विलेन का गलियां, हाफ गर्लफ्रेंड का फिर भी तुमको चाहूंगा, बत्ती गुल मीटर चालू का देखते देखते, कबीर सिंह का कैसे हुआ और केसरी का तेरी मिट्टी गाना गाया है.
बाहुबलि: द बिगनिंग के हिंदी वर्जन का डायलॉग लिख उन्होंने एक स्क्रिप्टराइटर के तौर पर अपना डेब्यू किया था.उन्होंने बाहुबलि: द कन्क्लूजन, साई रा नरसिम्हा रेड्डी, मार्वल के ब्लैक पैंथर के हिंदी वर्जन का डायलॉग भी लिखा है.
यह भी पढ़े
Adipurush: रामायण के राम को आदिपुरुष के मेकर्स पर आया गुस्सा, बोले- भगवान को इस फैशन में क्यों…