IPL is more competitive than international cricket, I am not entertainment… Why did Gautam Gambhir say this while talking to Ashwin?

Ravichandran Ashwin Interview Gautam Gambhir: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंटरव्यू दिया है. अश्विन के साथ बातचीत में गंभीर ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. यहां पढ़िए दोनों की बातचीत के महत्वपूर्ण अंश.
सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के ‘यूट्यूब’ शो ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ पर गौतम गंभीर ने कहा, “मेरे लिए बड़ी चिंता यह है कि कितने युवा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि आईपीएल भारत के लिए खेलने का शॉर्टकट (आसानी रास्ता) साबित नहीं होगा.”
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटॉर ने माना कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेटरों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, “आज के दौर में जब मैं अंतरराष्ट्रीय टी20 टीमों को देखता हूं और भारत के खिलाफ खेलने की बात आती है तो दो-तीन टीमों के अलावा मुझे ज्यादा टक्कर देने वाली टीमें नहीं दिखती हैं. बहुत सी टीमें भारत की मजबूती की बराबरी नहीं कर सकती हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि आज के समय आईपीएल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की तुलना में कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी हो गया है.”
गंभीर ने आगे कहा, “हमारे घरेलू खिलाड़ियों का स्तर बढ़ा है. वे जिस तरह से आईपीएल खेलना चाहते है, जिस तरह से वे टी20 क्रिकेट को लेकर तैयारी करते हैं, मुझे लगता है कि उनका ज्यादा ध्यान टी20 क्रिकेट खेलने पर है.”
चेहरे पर आमतौर पर आक्रामकता का भाव रखने वाले गंभीर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, “कई बार लोग मेरे बारे में कहते हैं कि वह मुस्कुराता या प्यार नहीं करता. वह हमेशा आक्रामक लगता है. लेकिन सच यह है कि लोग मुझे मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते. लोग मेरी टीम को जीतते हुए देखने आते हैं. हम लोग इसी तरह के पेशे में हैं. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता. मैं ‘एंटरटेनमेंट’ नहीं हूं. मैं बॉलीवुड अभिनेता या मैं कॉर्पोरेट में नहीं हूं. मैं एक क्रिकेटर हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि मैं ऐसी ड्रेसिंग रूम में रहूं, जो लगातार जीत दर्ज कर रही हो. सौभाग्य से या दुर्भाग्य से लगातार जीतने वाली ड्रेसिंग रूम में ज्यादा खुशी होती है.”