मनोरंजन

Yuzvendra Chahal Divorce Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh Likes Post Calling Dhanashree Verma Gold Digger

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा संग तलाक हो गया है. दोनों के तलाक की खबरें चर्चा में हैं. ऐसी भी खबरें आई थीं कि धनश्री ने 4.75 करोड़ एलिमनी ली है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.

अब इसी बीच क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक पोस्ट को लाइक किया है, जिसमें धनश्री वर्मा को गोल्ड डिगर कहा गया.

रितिका सजदेह ने लाइक किया वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया पर शुभांकर मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो धनश्री के एलिमनी लेने पर तंज कसते और गोल्ड डिगर कह रहे हैं. रितिका ने उस पोस्ट को लाइक किया था.

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा को कहा गया गोल्ड डिगर, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने वीडियो किया लाइक

वीडियो में शुभांकर मिश्रा ने कहा- ‘धनश्री के केस में, धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने में बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ा. चहल के फैंस उन्हें ट्रोल करेंगे. ऐसे में, पैसा रहेगा तो ये सशक्तिकरण देगा. ताकत का एहसास देता है. फिर मेरे मन में ये सवाल आता है तो फिर ये नहीं कहना चाहिए कि मैं सेल्फ मेड वुमेन हूं.’

आगे उन्होंने कहा, ‘फिर जो चहल आपका मजजाक उड़ाने के लिए टी-शर्ट पहन रहा है जिसपे लिखा है, Be Your Own Sugar Daddy या वो लोग जो आपको गोल्ड डिगर कह रहे हैं उन बातों से आपको बहुत परहेज नहीं करना चाहिए क्योंकि आप पैसे ले रहे हो.’

बता दें कि धनश्री और युजवेंद्र ने 11 दिसंबर 2020 को शादी की थी. वो ढाई साल तक साथ रहे थे. इसके बाद 2022 से वो अलग रह रहे थे. मार्च 2025 में उनका तलाक हो गया. 21 मार्च को धनश्री ने तलाक के बाद पहली पब्लिक अपीरियंस दी थी.

ये भी पढ़ें- 12 साल की उम्र में किया था भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू, आज कहलाता है पावर स्टार, जानें नेटवर्थ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button