Iran supreme leader Ayatollah Ali Khamenei reject to nuclear talk us Donald Trump says unwise

Ayatollah Ali Khamene: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनई ने शुक्रवार (7 फरवरी 2025) को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से परमाणु वार्ता की पेशकश के बाद अमेरिका के साथ बातचीत करना समझदारी की बात नहीं है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु समझौते के मुद्दे पर फिर से बात करने की इच्छा जाहिर की थी. खामेनई ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने अमेरिका के साथ बातचीत न करने का सीधा आदेश जारी करने से परहेज किया है.
अमेरिका को लेकर बदला खामेनई का बयान
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ईरानी अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिए थे कि वे परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए ट्रंप के मैसेज का इंतजार कर रहे हैं. ईरान ने लंबे समय से इस बात पर जोर दिया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. खामेनई हमेशा पश्चिम के देशों के साथ बातचीत के बारे में टिप्पणियों को लेकर सावधान रहे हैं. अगस्त 2024 को तेहरान में वायुसेना अधिकारियों को दिए गए बयान में खामेनई ने अमेरिका के साथ बातचीत के दरवाजे खुले रहने की बीत कही थी.
‘अमेरिकियों ने पूरा नहीं किया वादा’
ईरान के स्टैंड में बदलाव ट्रंप के हालिया बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को गाजा पर नियंत्रण मिलना चाहिए और अमेरिका गाजा में पुनर्निर्माण का काम करे. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अयातुल्ला अली खामेनई ने कहा, ट्रंप ने परमाणु समझौते से अपना हाथ हाथ खींच लिया. अमेरिकियों ने समझौते के अपने वादे को पूरा नहीं किया. आज जो व्यक्ति (डोनाल्ड ट्रंप) सत्ता में है, उसने ही समझौते को तोड़ दिया. उसने कहा था कि वह ऐसा करेगा, और उसने ऐसा किया.”
खामेनई ने कहा, “यह एक ऐसा अनुभव है जिससे हमें सीखना चाहिए. हमने बातचीत की, हमने रियायतें दीं, हमने समझौता किया, लेकिन जैसा हम उम्मीद कर रहे थे वैसा नहीं हुआ. तमाम खामियों के बावजूद अमेरिका ने अंततः समझौते का उल्लंघन किया.” ट्रंप ने मंगलवार (4 फरवरी 2025) को कहा था, “हम ईरान के प्रति सख्त नहीं होना चाहते हैं. हम किसी के प्रति भी सख्त नहीं होना चाहते, लेकिन ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में यूनुस सरकार के खिलाफ उठाई आवाज तो मिलेगी जेल! संत से लेकर एक्ट्रेस तक की गिरफ्तारी दे रही गवाही