खेल

Women T20 WC 2023 Virender Sehwag Compares His Aggressive Batting Style With Harmanpreet Kaur On Twitter Know Details

Women T20 WC 2023: महिला भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Women’s team) ने बीते रविवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. यह महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भारत की बेटियों को इस जीत के लिए बधाई दी. वहीं अब, महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से खेला जाएगा. विश्व कप का पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. 

सहवाग ने बताई अपने और हरप्रीत कौर के बीच में समानता

इस वर्ल्ड कप से पहले पूर्व पुरुष भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा महिला भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच एक दिलचस्प समानता सामने आई है. इस समानता के बारे में खुद वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया. सहवाग ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे और हरमप्रीत में एक चीज़ समान है. हम दोनों को बॉलर्स की पिटाई करने में बहुत मज़ा आता है. वर्ल्ड कप का सफर अक्टूबर में नहीं, फरवरी में ही शुरू हो रहा है. आपको शुभकामनाएं.”

सहवाग ने हरप्रीत के एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए यह बात लिखी. हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट कर लिखा था, “जब मैंने झूलन दी, अंजुम दी, डायना मैम को देखा, तो उन्होंने मेरे अंदर सहवाग सर, युवी पा, विराट और रैना पा के समान जुनून और भावनाएं निकालीं. मैंने उनकी जीत का जश्न समान रूप से मनाया है, हार पर बराबरी से रोईं हूं. मेरे लिए, क्रिकेट जेंटलमेन का खेल नहीं, सबका खेल है.”

10 फरवरी से शुरू होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप 

गौरलतब है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. यह वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए एक रिज़र्व डे भी रखा गया है. अगर किसी कारणवश 26 फरवरी को फाइनल मैच नहीं हो सकता तो यह 27 फरवरी को कराया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने अपनी गलती मानकर जीत लिया फैंस का दिल, मैच के बाद कहा – ‘मेरी गलती से आउट हुए थे वाशिंगटन सुंदर’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button