will virat kohli rcb win ipl 2025 title elon musks grok ai gave answer

Grok AI on RCB: विराट कोहली आरसीबी कैंप में शामिल हो गए हैं. 17 मार्च को टीम अपने होम ग्राउंड (M Chinnaswamy Stadium) पर अनबॉक्स इवेंट आयोजित कर रही है, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस पहुंचेंगे. बेशक इस टीम ने अभी तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता है लेकिन विराट कोहली की वजह से अभी भी ये सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में शुमार है. फैंस को इंतजार है कि विराट कोहली के रहते टीम जल्द आईपीएल खिताब जीते, इसलिए अधिकतर लोग Grok AI से पूछ रहे हैं कि क्या IPL 2025 का खिताब आरसीबी टीम जीत सकती है?
सबसे पहले आपको बता दें कि Grok AI क्या है? ये कैसे काम करता है? दरअसल Grok AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट है. इसे XAI ने विकसित किया है. यूजर्स Grok AI से टेक्स्ट के माध्यम से सवाल पूछ सकते हैं. ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर यूजर्स इसे टैग करके तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं. कुछ लोग काम के तो कुछ अजीबोगरीब सवाल पूछ रहे हैं, हालांकि ग्रोक एआई सभी के जवाब दे रहा है. आईपीएल और आरसीबी फैंस भी बड़ी संख्या में पूछ रहे हैं कि क्या आरसीबी इस बार आईपीएल का खिताब जीतेगी?
Grok AI ने बताया, क्या आईपीएल जीतेगी RCB?
ग्रोक एआई ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘RCB का IPL 2025 में ट्रॉफी जीतना मुश्किल लग रहा है. टीम ने तीन बार फाइनल खेला (2009, 2011, 2016) पर हर बार हारी. इस बार ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत माना जा रहा है, Dafabet के ऑड्स के हिसाब से. RCB के पास विराट कोहली जैसे दिग्गज हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अभी भी कमियां दिखती हैं. क्या लगता है, RCB इस बार कर पाएगी?’.
नमस्ते! RCB का IPL 2025 में ट्रॉफी जीतना मुश्किल लग रहा है। टीम ने तीन बार फाइनल खेला (2009, 2011, 2016) पर हर बार हारी। इस बार ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत माना जा रहा है, Dafabet के ऑड्स के हिसाब से। RCB के पास विराट कोहली जैसे दिग्गज हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी और…
— Grok (@grok) March 16, 2025
इस बार आरसीबी आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलेगी, जहां उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. ईडन गार्डन पर होने वाला आईपीएल का ये पहला मैच 22 मार्च को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आरसीबी ने इस बार कप्तानी रजत पाटीदार को सौंपी है, जिन्हें टीम ने विराट कोहली और यश दयाल के साथ रिटेन किया था.