Mumbai Indians Shared Video On Rohit Sharma Daughter Samaira Birthday Going Viral On Social Media

Mumbai Indians On Samaira Birthday: आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेटी समाइरा का बर्थडे है. बहरहाल, आईपीएल (IPL) में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने अधिकारिक अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा की वाइफ ऋतिका सजदेह बेटी समाइरा (Samaira) को मुंबई इंडियंस टीम का हेलमेट पहना रही हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस का हेलमेट पहनने के बाद रोहित शर्मा की बेटी समाइरा अपना रिएक्शन देती नजर आ रही हैं.
‘हमारी टीम की सबसे प्यारी सपोर्टर…’
मुंबई इंडियंस ने समाइरा के वीडियो कैप्शन में लिखा है कि हमारी टीम की सबसे प्यारी सपोर्टर… हैप्पी बर्थडे समाइरा. साथ ही वीडियो में रोहित शर्मा को टैग किया गया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर समाइरा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीट के तकरीबन 30 मिनट बाद हजार से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं. इसके अलावा फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, रोहित शर्मा की बेटी समाइरा सोशल मीडिया पर अकसर दिख जाती हैं. समाइरा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अकसर वायरल होते रहते हैं.
One of the cutest #MumbaiIndians cheer we’ve ever heard! ☺️💙
Happy Birthday, Samaira 🎂🎉#OneFamily #DilKholKe @ImRo45 MI TV pic.twitter.com/Gd2jZDkRKz
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 30, 2022
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित शर्मा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस साल 2013 में पहली बार आईपीएल खिताब जीती थी. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2015, आईपीएल 2017, आईपीएल 2019 और आईपीएल 2020 का खिताब जीता. हालांकि, रोहित शर्मा की टीम के लिए आईपीएल 2022 सीजन अच्छा नहीं रहा. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी.
ये भी पढ़ें-