खेल

WI vs ENG 3rd ODI Alzarri Joseph unhappy with captain Shai Hope and left the field with anger Watch video here

WI vs ENG 3rd ODI Alzarri Joseph: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे बुधवार (06 नवंबर) को खेला गया. मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. वहीं इस मुकाबले में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां गेंदबाज कप्तान से गुस्सा होने के बाद फील्ड छोड़कर बाहर चला गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है. 

दरअसल हुआ कुछ यूं, मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहली पारी में इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चौथे ओवर के जरिए अपने कोटे का दूसरा ओवर लेकर आए. अल्जारी ओवर की पहली ही गेंद के बाद कप्तान शाई होप के जरिए लगाई फील्डिंग से खुश नहीं दिखाई दिए. 

फिर अल्जारी ने अपना ओवर पूरा किया. हालांकि पूरे ओवर के दौरान वो नाखुश ही दिखाई दिए. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाद ने अपने ओवर में बिना कोई रन खर्च किए एक विकेट झटका. गुस्से में अल्जारी तेज गेंदबाजी करते नजर आए. हद तो तब हो गई जब ओवर खत्म होने के बाद जोसेफ कप्तान से गुस्सा होकर फील्ड से ही बाहर चले गए. यहां देखें वीडियो…

सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर आने के लिए हुआ तैयार 

जोसेफ के जाने के बाद वेस्टइंडीज के पास फील्ड पर सिर्फ 10 ही फील्डर बाकी रह गए थे, जिसके बाद हेडेन वॉल्श सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर आने के लिए तैयार हो गए. हालांकि फिर कुछ ही देर बाद अल्जारी मैदान पर वापस आ गए. आपने शायद ही क्रिकेट के फील्ड पर ऐसा कुछ देखा हो. 

आसानी से जीता वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में आसानी से जीत दर्ज की. टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 263/8 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान ओपनर फिलिप साल्ट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन (108 गेंद) बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 267/2 रन बनाकर आसानी से जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए कीसी कार्टी ने 114 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 128* रन और ब्रेंडन किंग ने 117 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 102 रन बनाए. 

 

ये भी पढे़ं…

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के फ्लॉप खिलाड़ियों ने बढ़ाई चिंता, एक तो बिना खाता खोले हुआ आउट!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button