खेल

Abhishek Sharma Century for Sunrisers Hyderabad against Punjab Kings IPL 2025 record

SRH vs PBKS IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में शतक जड़ दिया है. अभिषेक ने महज 40 गेंदों में सेंचुरी पूरी करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने इस पारी के दौरान छक्के और चौकों की बारिश कर दी. अभिषेका का ट्रेविस हेड ने भी खूब साथ दिया. लेकिन वे 66 रन बनाकर आउट हो गए.

अभिषेक पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए. अभिषेक ने इस पारी के दौरान 14 और 10 छक्के लगाए. उन्होंने इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. अभिषेक आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. अभिषेक ने महज 40 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी.

अभिषेक ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड –

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में एबी डिविलियर्स का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वे एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम पहले पायदान पर है. गेल ने 175 रन बनाए थे. ब्रैंडन मैक्कुलम दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 158 रन बनाए थे. डिविलियर्स ने 133 रन बनाए थे. जबकि अभिषेक ने 141 रन बनाए.

आईपीएल में सबसे तेज शतक –

  • 30 गेंदें – क्रिस गेल (आरसीबी), 2013
  • 37 गेंदें – यूसुफ पठान (आरआर), 2010
  • 38 गेंदें – डेविड मिलर (पंजाब), 2013
  • 39 गेंदें – ट्रैविस हेड (हैदराबाद) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
  • 39 गेंदें – प्रियांश आर्य (पंजाब) बनाम सीएसके, मुल्लापुर, 2025
  • 40 गेंदें – अभिषेक शर्मा (हैदराबाद) बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2025*

 

यह भी पढ़ें : शेर बूढ़ा हो गया…, मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में दे डाले 75 रन, सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा मज़ाक; देखें टॉप-10 मीम्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button