टेक्नोलॉजी

Why Samsung Galaxy S23 Misses Out On IPhone 14 Satellite Connectivity Feature Know Company Explanation

Satellite Connectivity Feature : सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज भारत के साथ दुनियाभर में लॉन्च हो चुकी है. चौंकाने वाली बात यह है कि सैमसंग की प्रीमियम सीरीज नई प्रीमियम iPhone 14 सीरीज से भी ज्यादा महंगी हैं. इसके बावजूद भी सैमसंग के प्रीमियम फोन एक खास फीचर से चूक चुके हैं, जिन्हें आईफोन अपने फोन में दे रहा है. इस खास फीचर का नाम  सैटेलाइट कनेक्टिविटी है. सैमसंग ने अपने फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC दिया है, जो इस फीचर को सपोर्ट कर सकता है, लेकिन फिर भी सैमसंग ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर नहीं दिया है. 

सैमसंग गैलेक्सी में क्यों नहीं मिला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर?
यह सवाल जब सैमसंग MX CEO TM Roh से किया गया तो उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2023 के फ्लैगशिप फोन पर यह सुविधा क्यों नहीं दी है, जबकि कंपनी के पास ऐसा करने का ऑप्शन था. CEO TM Roh कहते हैं कि “जब सही समय होगा, बुनियादी ढांचा और तकनीक तैयार होगी, तो निश्चित रूप से, सैमसंग गैलेक्सी के लिए हम इस फीचर को एक्टिव करने पर विचार करेंगे. अभी मुझे विश्वास नहीं है कि यह फीचर यूजर्स के पूरी तरह से काम आएगा.”

CEO TM Roh का कहने का मतलब है कि भले ही वो इस फीचर को सीरीज में दे देते, लेकिन फिर भी कई यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, क्योंकि इसके लिए बुनियादी ढांचा ही तैयार नहीं है. पहले हमें इस ढांचे को तैयार करने पर ध्यान देना होगा. 

सैमसंग में कब मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर?
हालांकि सैमसंग में दिया गया प्रोसेसर पूरी तरह से सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. क्वालकॉम ने हाल ही में बताया था किया कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी का उपयोग करने वाले प्रीमियम फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ बातचीत करने में सक्षम होंगे. इससे यूजर्स इमरजेंसी की स्तिथि में या कहीं फसने पर संबंधित अधिकारियों से कॉन्टैंक्ट कर सकते हैं. क्वालकॉम ने यह भी कहा था की कि स्नैपड्रैगन सैटेलाइट फीचर वर्तमान में चुनिंदा क्षेत्रों में लॉन्च किया जा रहा है और 2023 की दूसरी छमाही में अवेलेबल होगा. इसका मतलब है कि सभी यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे. इसी वजह को बताते हुए सैमसंग ने इस फीचर से अपना पलड़ा झाड़ लिया है. वैसे इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को भविष्य में इस फीचर का एक्सेस मिलेगा या नहीं.

live reels News Reels

आईफोन 14 सीरीज में है सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर
वैसे इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को भविष्य में इस फीचर का एक्सेस मिलेगा या नहीं. हालांकि आईफोन 14 सीरीज में आपको अभी भी यह फीचर मिल जाता है.

यह भी पढ़ें – 10 फरवरी को आने वाला है कोका कोला का स्मार्टफोन, ये फीचर्स फोन को बनाएंगे खास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button