जुर्म

Kolkata Crime Sleage Racket Operating In Three Spas In Salt Lake Busted Police Arrest Seven People

Salt Lake Crime: कोलकाता के साल्ट लेक में स्लीज रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. वहां अवैध रुप से चल रहे तीन स्पा में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने तीनों स्पा के फूहड़ रैकेट में शामिल होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन ग्राहकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि गिरोह के चक्कर से नौ महिलाओं को मुक्त कराया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिटेक्टिव विभाग की टीम ने की छापेमारी
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, बिधाननगर आयुक्तालय के डिटेक्टिव विभाग की एक टीम ने यह छापेमारी की. इस टीम ने साल्ट लेक के बीए ब्लॉक के एक घर पर छापा मारा, जहां पर तीन स्पा अवैध रुप से चल रहे थे. पुलिस ने तीन स्पा की पहचान ध्रुव डे, द कोरा वेलनेस स्पा और आरईएक्स थाई स्पा के रूप में की है. बता दें कि ये सभी स्पा को एक ही बील्डींग में संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि बचाई गई महिलाओं को पुनर्वास केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है.

भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने अवैध रुप से चल रहे तीनों स्पा को सील कर दिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं और अनैतिक तस्करी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने ऐसे कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसके साथ ही इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में कुछ और लोगों के भी नाम उजागर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: बार-बार के दुष्कर्म से तंग 14 साल की लड़की ने की आत्महत्या, यौन शोषण के आरोप में पिता गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button