खेल

who is vipraj nigam and ashutosh sharma who changed delhi capitals fate against luckow super giants dc vs lsg ipl 2025

Who is Vipraj Nigam: हारी हुई बाजी कैसे पलटी जारी है, यह कोई आशुतोष शर्मा और विपराज निगम से सीखे. सामने वाली टीम कितनी ही तगड़ी या कमजोर क्यों ना हो, 200 से अधिक लक्ष्य को हासिल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. मगर आशुतोष शर्मा की जिद के आगे लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरकार झुकना ही पड़ा. लखनऊ ने दिल्ली के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में 1 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया है. यहां आइए जान लेते हैं कि आखिर आशुतोष शर्मा और विपराज निगम हैं कौन, जिनकी हर कोई वाहवाही करने में लगा है.

कौन हैं विपराज निगम?

विपराज निगम को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. उनका जन्म 28 जुलाई 2004 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्हें भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में पहली पहचान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कारण मिली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने कुल 8 विकेट झटके थे. उन्हें ज्यादा बैटिंग करने के अवसर नहीं मिले, लेकिन आंध्रा के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 8 गेंद में 27 रन की कैमियो पारी खेल अपनी टीम को 157 के टारगेट तक पहुंचाया था.

विपराज वैसे तो एक लेग-स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में आकर बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में किया. अभी तक उन्होंने अपने 3 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 17 विकेट लिए हैं.

कपड़े धोये, अंपायरिंग का काम और… ऐसे बड़े स्टार बने आशुतोष

आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था. मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट-ए और टी20 डेब्यू से पहले वो काफी एज-ग्रुप क्रिकेट खेल चुके थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आशुतोष बताते हैं कि उन्होंने 8 साल की उम्र में क्रिकेट कोचिंग के लिए इंदौर छोड़ दिया था. उनके पास खाने के पैसे नहीं होते थे और बहुत छोटे से कमरे में रहना पड़ रहा था. उन्होंने पैसे कमाने के लिए अंपायरिंग करना शुरू किया और दूसरों के कपड़े भी धोये.

MPCA अकादमी में आने के बाद कोच अमय खुरासिया ने आशुतोष की बहुत मदद की. वो सैयद मुश्ताक अली में बहुत बढ़िया कर रहे थे, लेकिन 2020 में एमपी टीम का कोच बदल गया था, जिसके बाद आशुतोष के लिए भी परिस्थितियां बदलीं. वो लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. आखिरकार उन्हें 2024 में पंजाब किंग्स से IPL की डील मिली, पिछले वर्ष उन्हें 20 लाख रुपये, जबकि इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 3.8 करोड़ रुपये में उन्हें अपने साथ जोड़ा है.

यह भी पढ़ें:

चेहरे पर मुस्कान और खड़े होकर बजाई ताली, देखें मिचेल मार्श के छक्कों पर कैसा रहा LSG मालिक का रिएक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button