मनोरंजन

Aditya Narayan Birthday Special Udit Narayan Son Career Films Songs Lifestyle Unknown Facts

Aditya Narayan Unknown Facts: आदित्य नारायण ने सुरों का स्वाद बचपन से ही चखना शुरू कर दिया था, क्योंकि वह मशहूर सिंगर उदित नारायण के चश्म-ओ-चराग हैं. जब उन्होंने उम्र के चौथे पायदान पर कदम रखा, तब पहली बार अपनी आवाज का असर दिखा दिया था. बात हो रही है आदित्य नारायण की, जिनका जन्म 6 अगस्त 1987 के दिन मुंबई में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको आदित्य की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 

आदित्य नारायण ने संगीत की दुनिया में पहला कदम उस वक्त रख दिया था, जब उनकी उम्र महज चार साल थी. उस वक्त उन्होंने नेपाली फिल्म मोहिनी के लिए गाना गाया था. इसके बाद फिल्म रंगीला के लिए आशा भोसले का साथ भी निभाया. वहीं, 1995 के दौरान उन्होंने फिल्म अकेले हम अकेले तुम के एक गाने में अपने पापा उदित नारायण का साथ भी निभाया. बता दें कि आदित्य अब तक 100 से ज्यादा गाने गा चुके हैं और उनकी मीठी आवाज के लाखों दीवाने हैं. फिल्म मासूम का छोटा बच्चा जान के गाने ने आदित्य को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था.

मासूम आदित्य की एक्टिंग ने जीते थे दिल

संगीत की दुनिया में नाम रोशन करने के साथ-साथ आदित्य ने एक्टिंग के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनके करियर की शुरुआत सुभाष घई की फिल्म परदेस से की. इसके अलावा जब प्यार किसी से होता है फिल्म में उन्होंने सलमान खान के बेटे की भूमिका निभाई थी. बता दें कि आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया था. 

बतौर हीरो नहीं मिली कामयाबी

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में तो आदित्य की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया, लेकिन जब उन्होंने बतौर हीरो बॉलीवुड डेब्यू किया तो कामयाबी हाथ नहीं लगी. दरअसल, आदित्य नारायण ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म शापित में बतौर एक्टर काम किया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई. इसके बाद बतौर अभिनेता आदित्य का करियर परवान नहीं चढ़ सका.

Big Boss OTT 2: ‘वीकेंड का वार’ में अभिषेक मल्हान पर बरसे सलमान खान, कॉन्फिडेंस पर कसा तंज, रो पड़ी पूजा भट्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button