when telugu actress Sandhya Naidu opened up on casting couch said They call me Amma in morning and ask me to sleep at night

Sandhya Naidu Shocking Revelation: साल 2018 में तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने टॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर अपना खराब एक्सपीरियंस शेयर किया था. इसके बाद काफी बवाल मचा था. उनके सनसनीखेज खुलासे से हंगामा मच गया था. श्री रेड्डी ने बीच सड़क पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया था ताकि उनकी बातें सुनी जा सकें. श्री रेड्डी के प्रोटेस्ट के बाद कई और एक्ट्रेसेस सामने आईं और उन्होंने खुलकर अपनी बातें रखी. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उनके साथ कैसा बिहेवियर किया जाता है.
एक्ट्रेस से की गई थी गंदी डिमांड
एक्ट्रेस संध्या नायडू भी खुलकर सामने आई थीं. प्रेसमीट में उन्होंने कहा था, ‘मुझे जितने भी कैरेक्टर मिले वो ज्यादातर आंटी और मां के थे. वो लोग दिन में शूटिंग सेट पर मुझे अम्मा कहते थे और रात में मुझे सोने के लिए बुलाते थे. उनमें से एक ने तो मुझसे पूछा था कि मैंने क्या पहना हुआ था और क्या वो ट्रांसपेरेंट है.’
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जब किसी फिल्म में कोई भी ऑफर दिया जाता था तो पूछा जाता था कि रोल देने के बदले उन्हें क्या मिलेगा. एक्ट्रेस ने दावा किया कि रोल देने के बाद व्हाट्सएप पर चैट करने के लिए फोर्स किया जाता था.
खुले में करना पड़ता था चेंज
वहीं एक एक्ट्रेस सुनीता रेड्डी ने बताया था कि उन्हें शूटिंग सेट पर बाहर कपड़े चेंज करने पड़ते थे. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘हम खुले में कपड़े चेंज करते थे. मैंनेजर हमें कैरावेन यूज करने के लिए कहते थे लेकिन हमें इसकी परमिशन नहीं थी. हमें कीड़ों की तरह ट्रीट किया जाता था. वो खराब भाषा का इस्तेमाल करते थे और हमसे कहते थे कि इधर-उधर न घूमें.’
ये भी पढ़ें- ‘तारे जमीन पर’ की स्क्रिप्ट सुनकर आमिर खान रह गए थे हक्का-बक्का, बेटे जुनैद खान की इस बीमारी का हुआ था खुलासा