When sanjay khan wife zarine revealed he cheated on her while she was pregnant with son Zayed | प्रेग्नेंट थी पत्नी, एक्टर का चल रहा था अफेयर, जब बीवी का छलका दर्द, बोलीं

When sanjay khan Cheated His wife: चकाचौंथ से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस दिखती है, अंदर से उतनी ही खोखली होती है. इस इंडस्ट्री के कई काले राज सामने आ चुके हैं. वहीं एक्टर्स के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स की खबरें भी खूब चर्चा में रहती हैं.
लेकिन आज हम 70-80 के दशक के एक ऐसे अभिनेता के बारे में बात करने वालें, जिन्होंने अपनी पत्नी को तब धोखा दिया, जब वे उनके बच्चे की मां बनने वाली थीं. इस दिग्गज अभिनेता का नाम संजय खान है.
प्रेग्नेंट थी पत्नी और एक्टर का चल रहा था अफेयर
इस बात का खुलासा खुद एक्टर की पत्नी जरीन खान ने नेशनल टेलीविजन पर किया था. दरअसल, जब संजय और उनकी पत्नी सिमी ग्रेवाल के शो पर पहुंचे थे, तभी जरीन ने बताया था कि उन्हें सब पता था कि संजय खान उन्हें धोखा दे रहे हैं. वहीं बड़ी बात तो ये थी कि एक्टर ने भी अपनी इस गलती को स्वीकार किया.
एक वक्त था जब जीनत अमान और संजय खान के अफेयर की खबरें खूब खुर्खियों बटोर रहीं थीं. शादीशुदा होने के बाद भी संजय जीनत को डेट कर रहे थे. ये तक खबरें आने लगी कि दोनों ने चोरी-छिपके शादी भी कर ली है. हांलाकि, बाद में दोनों का ये रिश्ता टूट गया था.
सालों बाद बीवी का छलका दर्द
बता दें कि दोनों का अफेयर साल 1980 में आई फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था. उस वक्त संजय की वाइफ जरीन खान प्रेग्नेंट थी और जायद खान को जन्म देने वाली थीं. वहीं जब इस बारे में सिमी ने जरीन से पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘हां, तब मैं मां बनने वाली थी. मुझे सब पता था लेकिन मैं अपने पति को अच्छे से जानती थी. मुझे कभी नहीं लगा कि मेरी शादी टूट जाएगी. भले ही वो गलत थे लेकिन जब आप एक एक्टर की पत्नी होती हैं तो धैर्य रखना बहुत जरूरी होता है.’
जरीन खान ने आगे ये भी कहा कि वैसे भी ये पहली महिला नहीं थी जो उनके प्यार में पागल हो गईं थीं. ऐसी कई हसीनाएं है जो इनसे प्यार करती थीं. लेकिन ये सिर्फ मेरे थे. बता दें कि संजय खान और जरीन खान ने साल 1966 में शादी की थी. उनके चार बच्चे हैं फराह खान अली, सिमोन अरोड़ा, सुजैन खान और जायद खान.
ये भी पढ़ें: ढाई साल की मेहनत के बाद मिला बड़ा शो, एक्टिंग छोड़ने तक का बना लिया था मन, आज टीवी की दुनिया में छाई है ये एक्ट्रेस