When Salman Khan shaved his head during Tere Naam know story


फिल्म तेरे नाम ना सिर्फ बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि सलमान खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म के बाद से सलमान के करियर का नया दौर शुरू हुआ और उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं.

तेरे नाम में सलमान खान ने राधे मोहन का किरदार निभाया था. छोटे शहर का एक गुस्सैल लड़का जो अपने प्यार की खातिर पागलपन की हदें पार कर देता है. इस किरदार के हिंसक और बिगडैल होने के बावजूद दर्शकों ने जमकर प्यार दिया.

इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे और आज भी इन्हें काफी पसंद किया जाता है. इसे लेकर एक शो के दौरान सलमान खान ने खुद ये वाकया दर्शकों से शेयर किया था. सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में एक बार सलमान खान स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे.

सलमान खान ने बताया कि इस फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया ने 13 शानदार गाने तैयार किए थे. हालांकि हम चाहकर भी सभी गाने फिल्म में नहीं रख पाए थे. सलमान खान ने कहा कि मुझे हर किसी ने इस फिल्म में काम करने से मना किया था लेकिन मैं रुक नहीं पाया था.

सलमान ने बताया कि इस फिल्म में मेरे लुक को लेकर एक दिलचस्प किस्सा है जो हर किसी को नहीं पता. असल में मैं उस वक्त एक और फिल्म कर रहा था. तेरे नाम के प्रोड्यूसर और मेरे खास फ्रेंड सुनील मनचंदा इस फिल्म को लेकर मेरे पास आए लेकिन उनका कहना था कि इस फिल्म के लिए मुझे गंजा होना पड़ेगा.

सलमान ने कहा कि मैं तय नहीं कर पा रहा था क्योंकि उस वक्त मैं एक दूसरी फिल्म में भी काम कर रहा था. एक दिन मुझे तेज बुखार था और मेरी दूसरी फिल्म के मेकर्स मुझे शूटिंग के लिए बुलाने पर अड़े थे.

एक्टर ने कहा कि ऐसे में मैं गुस्से में आया और वॉशरुम में जाकर अपने सिर के बाल शेव कर डाले. इसके बाद मैंने सुनील को फोन किया और कि मैं आपकी फिल्म करना चाहता हूं और अपने बाल भी शेव कर चुका हूं.
Published at : 22 Oct 2024 10:44 PM (IST)
Tags :