मनोरंजन

When Madhuri wore payal to impress her husband Shriram Madhav Nene but what happened next will shock you

दरअसल ये किस्सा माधुरी दीक्षित ने एक टीवी शो के दौरान शेयर किया था. जो तब का है जब उनकी श्रीराम नेने से नई नई शादी हुई थी.

दरअसल ये किस्सा माधुरी दीक्षित ने एक टीवी शो के दौरान शेयर किया था. जो तब का है जब उनकी श्रीराम नेने से नई नई शादी हुई थी.

एक्ट्रेस ने बताया था कि एक दिन वो अपने पति श्रीराम नेने को रिझाने चाहती थी. इसलिए उन्होंने काफी मेहनत की और पैरों में कई सारे घुंघरू वाली पायल भी पहनी.

एक्ट्रेस ने बताया था कि एक दिन वो अपने पति श्रीराम नेने को रिझाने चाहती थी. इसलिए उन्होंने काफी मेहनत की और पैरों में कई सारे घुंघरू वाली पायल भी पहनी.

एक्ट्रेस ने बताया था कि, मैं उस दिन पूरी फिल्मी बन गई थी. जैसे फिल्मों में हीरोइन पायल पहन कर हीरो के सामने छम छम करती आती है और हीरो उसे देख कर रोमांटिक बातें सोचता है. तो मैंने भी यही सोचा था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि, मैं उस दिन पूरी फिल्मी बन गई थी. जैसे फिल्मों में हीरोइन पायल पहन कर हीरो के सामने छम छम करती आती है और हीरो उसे देख कर रोमांटिक बातें सोचता है. तो मैंने भी यही सोचा था.

माधुरी ने आगे कहा कि 'मैंने भी इस दिन पायल पहन ली और अच्छे तैयार होकर मैं घर में घूमने लगी. उस वक्त मेरे पति कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहे थे. तो मैं उसी रूम में छम छम करती कई बार गई सोचा वो नोटिस करेंगे और खुश हो जाएगे.'

माधुरी ने आगे कहा कि ‘मैंने भी इस दिन पायल पहन ली और अच्छे तैयार होकर मैं घर में घूमने लगी. उस वक्त मेरे पति कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहे थे. तो मैं उसी रूम में छम छम करती कई बार गई सोचा वो नोटिस करेंगे और खुश हो जाएगे.’

लेकिन आगे जो हुआ वो माधुरी दीक्षित ने कभी सोचा भी नहीं होगा. दरअसल एक्ट्रेस के पति उनकी छम छम से इरीटेट हो गए और जोर से चिल्लाकर बोले ये क्या बज रहा है. इतना शोर क्यों हो रहा है...? ये सुनकर एक्ट्रेस एकदम सन्न रह गई और उन्होंने तुरंत पायल उतार दी.

लेकिन आगे जो हुआ वो माधुरी दीक्षित ने कभी सोचा भी नहीं होगा. दरअसल एक्ट्रेस के पति उनकी छम छम से इरीटेट हो गए और जोर से चिल्लाकर बोले ये क्या बज रहा है. इतना शोर क्यों हो रहा है…? ये सुनकर एक्ट्रेस एकदम सन्न रह गई और उन्होंने तुरंत पायल उतार दी.

बता दें कि माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की शादी को 25 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया और आज भी दोनों के बीच बेशुमार प्यार है.

बता दें कि माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की शादी को 25 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया और आज भी दोनों के बीच बेशुमार प्यार है.

शादी के बाद ये स्टार कपल दो बेटे के पेरेंट्स बने. जिनके नाम दोनों ने अरिन नेने और रेयान नेने रखा है.

शादी के बाद ये स्टार कपल दो बेटे के पेरेंट्स बने. जिनके नाम दोनों ने अरिन नेने और रेयान नेने रखा है.

Published at : 12 Aug 2024 07:09 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button