मनोरंजन

When Kareena Kapoor Khan Declared She Would Not Work With This Actor After Cold War With Bipasha Basu

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. हर किसी भी बारे में बात करने से पीछे नहीं हटती हैं. उनके मन में जो भी आता है वह बोल देती हैं. वह ये नहीं सोचती हैं कि कोई उनके बारे में क्या सोचेगा. इसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. करीना जो एक बार करने की ठान लेती हैं वह करके ही दिखाती हैं. करीना ने ऐसे ही एक फैसला कुछ सालों पहले लिया था और आज भी वो इसपर कायम हैं. करीना की बिपाशा बसु से लड़ाई के बाद से करीना ने जॉन अब्राहम के साथ काम करने से मना कर दिया था और अभी तक उन्होंने ऐसा किया हुआ है.

करीना कपूर की जॉन अब्राहम के साथ कोल्ड वॉर बिपाशा बसु की वजह से हुई थी. उस समय जॉन बिपाशा को डेट कर रहे थे. कैट फाइट के बाद करीना ने कह दिया था कि वह जॉन के साथ काम नहीं करेंगी. करीना ने कॉफी विद करण में भी इस बात का खुलासा किया था.

कॉफी विद करण का वीडियो हुआ वायरल
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में करीना कपूर एक बार शाहिद कपूर के साथ पहुंची थीं. जहां उन्होंने जॉन के साथ काम को लेकर बात की थी. इस दौरान एक रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने शाहिद से पूछा था कि किस एक्टर के साथ करीना काम नहीं करेंगी. इसके जवाब में शाहिद ने जॉन अब्राहम का नाम लिया था.

बता दें करीना ने उसके बाद से आजतक जॉन अब्राहम के साथ काम नहीं किया है. हालांकि इस बात को अब कई साल हो चुके हैं. शायद आने वाले समय में करीना जॉन के साथ काम करती हुईं नजर आएं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर इन दिनों तब्बू और कृति सेनन के साथ अपनी वेब सीरीज द क्रू की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. इसके अलावा वह सुजॉय घोष की एक फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. वहीं जॉन अब्राहम की बात करें तो वह आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें: BB OTT2: अविनाश की जिया से बढ़ती बॉन्डिंग देख एक्स गर्लफ्रेंड पलक को हुई जलन, बोलीं- ‘वो तो उसे पसंद भी नहीं..’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button