खेल

When Indian Cricket Team Coach John Wright Grabbed Virender Sehwag By His Collar And Push Him And Than Apologies

Virender Sehwag And John Wright Story: वीरेंद्र सहवाग अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते थे. सहवाग ऐसे ओपनर थे, जो अक्सर पारी की पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाकर टीम का खाता खोला करते थे. सहवाग को अक्सर उल्टे-सीधे शॉट खेलते देखा जाता था, जिससे वो अपना विकेट भी गंवा देते थे. ऐसे ही एक बार कोच को सहवाग का बेतुका शॉट खेलना पसंद नहीं आया था, जिसके बाद उन्होंने वीरू का कॉलर पकड़ लिया था. 

सहवाग के साथ ये वाक़या नेटवेस्ट ट्रॉफी के दौरान हुआ था, जब भारतीय कोच जॉन राइट थे. सहवाग ने उस दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मैच में खराब शॉट खेला, जिस पर वो आउट हो गए, जिसके बाद कोच उन्हें कॉलर से पकड़कर धक्का दे दिया था, जिस पर सहवाग काफी गुस्सा हो गए थे. पूर्व भारतीय ओपनर ने एक बुक लॉन्च के दौरान इस किस्से का खुलासा किया था.  

वीरू ने कहा, “मैं शुक्ला जी (तत्कालीन टीम मैनेजर) के पास गया और उनसे बताया कि मुझे गोरे (जॉन राइट) ने मारा है. वो गोरा कैसा मार सकता है? इसके बाद शुक्ला जी कप्तान सौरव गांगुली के पास गए और उन्होंने बताया कि ऐसा-ऐसा हुआ.”

उन्होंने आगे बताया, “सब लोग गए और वहां जॉन राइट उन्हें समझाने लगा कि मैंने मारा नहीं बल्कि सिर्फ पुश किया क्योंकि मैं चाहता हूं वीरू रन बनाए. फिर शुक्ला जी ने मुझसे कहा कि पैचअप कर लो, लेकिन मैं नहीं माना, जब तक जॉन राइट मेरे कमरे में आकर माफी न मांगे.”

वीरू ने आगे बताया, “फिर शुक्ला जी ने इस बात का ध्यान रखा कि जॉन राइट मेरे कमरे में आएं और मुझे सॉरी बोलें और तब जाकर मैंने उन्हें माफ किया.” इस तरह सहवाग ने कोच से माफी मंगवाई थी. 

 

ये भी पढ़ें…

Kapil Dev: भारतीय प्लेयर को कार गिफ्ट करने आए दाऊद इब्राहिम, फिर कपिल देव ने ‘डॉन’ को यूं भगाया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button