when did rohit sharma hit last century against which team rohit sharma hundred ind vs eng 2nd odi


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक लगा दिया है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में 76 गेंदों में अपनी सेंचुरी को अंजाम दिया.

रोहित शर्मा ने 16 महीनों के लंबे इंतजार के बाद वनडे मैचों में कोई शतक लगाया है. उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 9 चौके और 7 छक्के लगाए.

रोहित शर्मा ने आज से 487 दिन पहले अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में अपना आखिरी शतक लगाया था. ये सेंचुरी उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में लगाई थी.

वनडे मैचों में यह रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक है. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उनसे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर(49) और विराट कोहली(50) हैं.

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 90 गेंद खेलकर 119 रन बनाए. वो अब 11,000 वनडे रन पूरे करने से मात्र 13 रन दूर हैं.

रोहित शर्मा खराब फॉर्म के कारण जमकर ट्रोल हो रहे थे, लेकिन इस शतक से ना केवल उनका मनोबल बढ़ा होगा बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व टीम इंडिया भी मजबूत स्थिति में आ गई है.
Published at : 09 Feb 2025 09:00 PM (IST)