टेक्नोलॉजी

WhatsApp Upcoming Drawing Tool Features To Improve Text Editor Know All Details

WhatsApp Latest Feature: वॉट्सएप लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है. इंस्टेंट मैसेंजिंग एप अपने यूजर्स के इंटरफेस एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहता है, और साथ ही अपने प्लेटफार्म को सिक्योर भी बनाना चाहता है. बस इसी की होड़ में भर -भरकर फीचर्स की पेशकश हो रही है. अभी हाल ही में सामने आए फीचर्स में कैलेंडर सर्च, स्टेटस पर वॉयस नोट्स, iOS यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड और कुछ अन्य फीचर्स शामिल हैं. आने वाले दिनों में वॉट्सएप एक ऐसा फीचर भी पेश करने जा रहा है, जिससे यूजर्स ओरिजनल क्वालिटी में फोटो शेयर कर पाएंगे. अब खबर सामने आई है कि वॉट्सएप अपने ड्राइंग टूल के लिए टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.. 

ड्राइंग टूल के लिए नया फीचर
वॉट्सएप पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सएप अपने ड्राइंग टूल के लिए नए सिरे से डिजाइन किए गए टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है. इस नए फीचर में यूजर्स को 3 ऑप्शन मिलेंगे जिसमें Change text background (बैकग्राउंड टेक्स्ट बदलें), Switch between Fonts (फ़ॉन्ट्स के बीच स्विच करें), और Flexibility in text alignment (टेक्स्ट अलाइनमेंट में फ्लेक्सिबिलिटी) शामिल है. आइए तीनों के बारे में डिटेल में जानें.. 

  • फोंट के बीच स्विच : इस फीचर के साथ, वॉट्सएप यूजर्स को विभिन्न फोंट के बीच स्विच करने की सहूलियत देगा. इसके साथ ही, फोटो, वीडियो और जीआईएफ पर टेक्स्ट एडिट करने में यूजर्स को कई ऑप्शन मिलेंगे.
  • टेक्स्ट अलाइनमेंट में फ्लेक्सिबिलिटी: यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट अलाइनमेंट बदलने की सुविधा देगा. यह यूजर्स को अपने टेक्स्ट को इस तरह से अलाइन करने की अनुमति देगा जो इमेज के अनुकूल हो.
  • टेक्स्ट बैकग्राउंड में बदलाब: तीसरा फीचर यूजर्स को टेक्स्ट बैकग्राउंड में बदलाव करने की सुविधा देगा, जिससे जरूरी टेक्स्ट को अलग तरह से दिखाना आसान हो जाएगा.  इसके अलावा, यूजर्स टेक्स्ट बैकग्राउंड का रंग बदलकर जरूरी टेक्स्ट को हाइलाइट भी कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें – क्या AI पर काम करती हैं गूगल की ये सर्विस..? इस तरह गूगल आपके काम को बना रहा आसान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button