टेक्नोलॉजी

Galaxy Ring 2 में होंगे पहले से बेहतर फीचर्स, अगले महीने होगी पेश, साइज भी ज्यादा मिलेंगे


<p style="text-align: justify;">साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अगले महीने गैलेक्सी रिंग 2 को पेश कर सकती है. 22 जनवरी को होने वाले अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज के साथ इसे पेश किया जा सकता है. नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी रिंग ज्यादा साइज में उपलब्ध होगी और इसमें पहले से ज्यादा फीचर्स दिए जा सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी रिंग को इस साल जुलाई में लॉन्च किया था और कुछ महीने पहले ही यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गैलेक्सी रिंग 2 के बारे में क्या जानकारी सामने आई है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गैलेक्सी रिंग 2 में पहले के 9 साइज ऑप्शन के साथ 2 और साइज जोड़े जाएंगे. इसके अलावा इसके हेल्थ सेंसर को बेहतर किया जाएगा ताकि और सटीकता के साथ डेटा जुटाया जा सके. इसमें पहले से बेहतर AI कैपेबिलिटीज होंगी और एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 7 दिनों तक चलेगी. अभी यह रिंग 5 से लेकर 13 तक के साइज में आती है. गैलेक्सी रिंग टाइटैनियम से बनी हुई है. पानी से डस्ट से रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग ने इसी साल लॉन्च की थी रिंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने इसी साल जनवरी में स्मार्ट रिंग की पहली झलक दिखाई थी. इसके बाद इसे फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पेश किया गया था. जुलाई में गैलेक्सी Z Flip 6 और गैलेक्सी Z Fold 6 के साथ गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इसे लॉन्च किया गया था. भारत में यह अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हुई थी. देश में इसकी कीमत 38,999 रुपये से शुरू होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनपैक्ड इवेंट पर टिकीं सबकी नजरें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग 22 जनवरी को अनपैक्ड इवेंट करने जा रही है. इसमें नेक्स्ट जनरेशन रिंग और गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च करने के साथ-साथ AR स्मार्ट ग्लासेस पेश कर सकती है. कंपनी इसे क्वालकॉम और गूगल के साथ मिलकर डेवलप कर रही है. यह एडवांस चिप और लेटेस्ट AI मॉडल से लैस होगा. कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब इन लोगों की खैर नहीं! सरकार तैयार कर रही लिस्ट, 3 साल तक नहीं मिलेगा नया सिम कनेक्शन" href="https://www.toplivenews.in/technology/govt-to-blacklist-fraud-message-sender-will-be-barred-from-new-connection-for-three-years-2851025" target="_self">अब इन लोगों की खैर नहीं! सरकार तैयार कर रही लिस्ट, 3 साल तक नहीं मिलेगा नया सिम कनेक्शन</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button