मनोरंजन

Shatrughan Sinha Says Yash Chopra Was In A Dilemma While Casting Him In Kaala Patthar Know Here Why

Shatrughan Sinha On Yash Chopra: शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर हैं. उन्होंने अपने दशकों के करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में हैं. हाल ही में वह शत्रुघ्न सिन्हा, अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो इनविंसिबल्स में पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी को लेकर बात की. चैट शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि ‘काला पत्थर’ (Kaala Patthar) में उन्हें कास्ट करने को लेकर फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) बहुत असमंजस में थे.

लोग नहीं चाहते थे कि मैं ‘काला पत्थर’ में काम करू

अरबाज खान के शो द इनविंसिब्स में शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘काला पत्थर’ को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे लोग नहीं चाह रहे थे कि मैं काला पत्थर में काम करूं, लेकिन उस समय सलीम जावेद की जोड़ी बेमिशाल थी. उस समय उनका होना बहुत काम आया. सलीम साहब ने यश चोपड़ा जी से कहा कि इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को कास्ट करिए’

शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर असमंजस में थे यश चोपड़ा

शत्रुघ्न सिन्हा बताया, ‘इसके बाद यश चोपड़ा के सामने बड़ी दुविधा हो गई क्योंकि उनके कई एक्टर्स नहीं चाहते थे कि मैं काला पत्थर में काम करूं. उन्होंने मुझसे बात की. कहानी की बात की तो की, लेकिन उन्होंने कहा कि आपको टाइम पर आना पड़ेगा. अगर सेट पर देर से आना है, तो पहले ही बता दीजिए. बाद में सलीम साहब मेरे पास आए और कसमें दे दी कि कुछ भी हो जाए, लेकिन ये फिल्म छोड़ना मत क्योंकि ये तुम्हारी लाइफ के लिए गेम चेंजर साबित होगी. वो कोशिश करेंगे कि आप किसी बहाने ये फिल्म ना कर पाओ, लेकिन आप छोड़ना मत’.

‘काला पत्थर’ के लिए सलीम खान को देता हूं क्रेडिट

एक्टर ने आगे बताया कि वह इस फिल्म के लिए सलीम खान साहब को क्रेडिट देते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया, ‘सलीम साहब ने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें आपका कल्ट रोल बन जाएगा और लोग आपको हमेशा याद रखेंगे. आज तक सबसे ज्यादा क्रेडिट काला पत्थर फिल्म करने के लिए सलीम खान साहब को देता हूं’.

बताते चलें कि काला पत्थर (Kaala Patthar) फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के अलावा अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने भी काम किया था. ये फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan Birthday: इब्राहिम अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने जमकर लुटाया प्यार, फैमिली फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल नोट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button