मनोरंजन

vaijayanti mala debut at the of 16 She married the doctor who treated her

Vaijayanti Mala: वैजयंती माला बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने बड़ा और खास नाम कमाया. वे अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. वैजयंती माला के राज कपूर और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज एक्टर्स से अफेयर के चर्चे रहे. हालांकि उन्होंने शादी की थी एक डॉक्टर से जिसने उनका इलाज किया था. 

16 साल की उम्र में किया डेब्यू 

वैजयंती माला ने हाल ही में अपना 91वां जन्मदिन मनाया था. एक्ट्रेस का जन्म 13 अगस्त 1933 को चेन्नई के त्रिपलीकेन में हुआ था. बता दें कि उनकी मां वसुंधरा देवी फेसम एक्टेस थीं. मां की राह पर चलते हुए वैजयंती ने भी फिल्मी दुनिया में करियर बनाया. 16 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया. हालांकि उनका डेब्यू साउथ सिनेमा से हुआ था. उन्हें सबसे पहले 1949 की तमिल फिल्म ‘वड़कई’ में देखा गया था.

बॉलीवुड में 18 साल की उम्र में रखे कदम


साउथ सिनेमा से डेब्यू करने के बाद जल्द ही वैजयंती ने हिंदी सिनेमा का रुख भी कर लिया था. उनका बॉलीवुड में 18 साल की उम्र में डेब्यू फिल्म ‘बहार’ से हुआ था जो कि साल 1951 में रिलीज हुई थी. वैजयंती की शानदार फिल्मों में ‘संगम’, ‘साधना’, ‘प्रिंस’, ‘मधुमती’ ‘सूरज’, ‘साधना’, ‘गंगा जमुना’ और ‘आम्रपाली आदि शामिल है. 

तीन बार मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

वैजयंती अपने दौर की कितनी बेहतरीन एक्ट्रेस थी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें तीन फिल्मों ‘मधुमती’, ‘गंगा जमुना’ और ‘संगम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था. जबकि 1957 की फिल्म ‘देवदास’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था.

जिस डॉक्टर ने किया इलाज उसी से कर ली शादी

वैजयंती माला का नाम कभी राज कपूर और दिलीप कुमार से जुड़ा था. हालांकि दोनों के साथ उनका प्यार अधूरा रह गया. बाद में वे एक डॉक्टर चमनलाल बाली के प्यार में पड़ गई थीं. दरअसल चमनलाल ने एक्ट्रेस को निमोनिया होने पर उनका इलाज किया था. लेकिन उन्हीं पर एक्ट्रेस का दिल आ गया था. बाद में दोनों ने साल 1968 में शादी रचा ली थी.

यह भी पढ़ें: ‘अग्निपथ’ के सेट पर कैसा था अमिताभ बच्चन का जलवा, इस डायरेक्टर ने बताया हैरान कर देने वाला किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button