टेक्नोलॉजी

WhatsApp And Twitter Banned More Than 61 Lakh Indian Accounts On February

WhatsApp and Twitter Banned Indian Account: फरवरी महीने की रिपोर्ट जारी करते हुए वॉट्सऐप ने भारत में 45 लाख से ज्यादा एकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है. इधर दूसरी तरफ, माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने भी 6 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया है. दरअसल, इन एकाउंट्स के जरिए दोनों ही प्लेटफार्म पर लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. ट्विटर पर करीब 6,82,420 अकाउंट ऐसे थे जो चाइल्ड न्यूडिटी और सेक्शुअल गतिविधि को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे थे. साथ ही ट्विटर ने करीब 1,548 एकाउंट्स को भी प्लेटफार्म से हमेशा के लिए हटा दिया है क्योकि ये टेररिज्म को बढ़ावा दे रहे थे.

जनवरी से ज्यादा अकाउंट मार्च के महीने में हुए बैन 

वॉट्सऐप ने करीब 30 लाख अकाउंट जनवरी महीने में बैन किये थे. इससे पहले दिसंबर में 36 लाख और नवंबर महीने में 37 लाख से ज्यादा अकाउंट पर वॉट्सऐप ने नकेल कसी थी. दरअसल, 2021 में आए नए IT नियमों की वजह से सभी सोशल मीडिया कंपनियों (50 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स वाले) को ये रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है कि उन्होंने कितने एकाउंट्स महीने भर में बैन किये हैं और लोगों की शिकायत पर कितना काम किया गया है. सरकार का मकसद लोगों के डेटा को सिक्योर करना कऔर उन्हें सेफ फील करवाना है.

एक महीने में मिली इतनी शिकायत 

ट्विटर को 25 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच भारत में करीब 73 शिकायत मिली थी जिसमें से कंपनी ने 27 खातों को तुरंत बैन कर दिया था. हालांकि और डिटेल में जांच करने पर कंपनी ने इसमें से 10 अकाउंट को वापस रिलीज कर दिया था. इधर वॉट्सऐप को फरवरी महीने में 2,804 शिकायतें मिली थी जिसमें से कंपनी ने 504 अकाउंट पर एक्शन लिया है. कुल शिकायतों में से 2,548 अकाउंट बैन के लिए रिपोर्ट किये गए थे.

कहीं आप तो नहीं करते ये गलती?

अगर आप भी इन ऐप्स पर एक्टिव हैं तो कंपनी के तय नियमों का उलन्घन न करे. अगर आप रूल्स एंड रेगुलेशन को तोड़ते हैं तो अगला अकाउंट इस लिस्ट में आपका भी हो सकता है. सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल हमेशा अच्छे कामों के लिए करें और गलत चीजों से दूरी बनाई रखें. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें

एपल के को-फाउंडर Steve Jobs की बेटी चलाती है ये फोन, कभी इस फोन के लिए शेयर किया था फनी meme

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button