उत्तर प्रदेशभारत

कांग्रेस तो पहले ही संविधान बदल चुकी सुधांशु त्रिवेदी | Satta Sammelan Live Updates UP Politics SP Akhilesh Yadav Asaduddin Owaisi lok sabha elections

  • 16 May 2024 11:50 AM (IST)

    बाबर की कब्र पर नेहरू और इंदिरा गांधी गएः सुधांशु त्रिवेदी

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से 400 पार सीटें, मथुरा में कृष्ण का मंदिर, ज्ञानवापी मामले का जिक्र किए जाने पर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इन्होंने राम मंदिर का न्योता लौटा दिया. लिखकर दिया कि नहीं आएंगे. बाबर की कब्र पर पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राहुल गांधी गए. नटवर सिंह ने खुद इस घटना का अपनी किताब में जिक्र किया.

  • 16 May 2024 11:46 AM (IST)

    राहुल सबसे असफल अध्यक्षः सुधांशु त्रिवेदी

    बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल पार्टी के सबसे असफल अध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी में सबसे ऊपर रहते हैं. मेनिफेस्टो में उनकी फोटो ऊपर रहती है. वह न तो पार्टी अध्यक्ष हैं, न ही उपाध्यक्ष और न ही किसी सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं.

  • 16 May 2024 11:34 AM (IST)

    कांग्रेस तो पहले ही संविधान बदल चुकी- सुधांशु त्रिवेदी

    बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पीएम मोदी की ओर से हिंदू-मुसलमान का जिक्र किए जाने पर कहा कि अखिलेश यादव 140, राहुल गांधी 150, प्रियंका गांधी 180, ममता बनर्जी 200. ये क्या नीलामी हो रही है. इनके बीच संख्या को लेकर ही एकमत नहीं है. ये आपस में ही लट्ठ कर रहे हैं. संविधान तो पहले ही बदला जा चुका है. कांग्रेस की ओर से संविधान का सम्मान नहीं किया गया और उसके प्रावधानों को तार-तार किया गया. कांग्रेस राज में 42वें संविधान संशोधन में 40 चीजें बदली गईं. संविधान तो पहले ही बदल दिया गया.

  • 16 May 2024 11:29 AM (IST)

    400 पार का नारा बैक फायर हो गयाः सुप्रिया श्रीनेत

    टीवी9 के सत्ता सम्मेलन में बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शामिल हुए. राहुल गांधी की ओर से बीजेपी को 150 सीटों पर सिमटा दिए जाने के सवाल पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 400 पार का नारा आपने गलत समझ लिया. यह गैस की कीमतों को बढ़ाने के लिए था. बीजेपी की सरकार इस बार नहीं बन रही है. मोदी सरकार जा रही है. 400 पारा का नारा बीजेपी के लिए बैक फायर हो गया. इस नारे से लोगों में गलत संदेश गया कि ये फिर से आए तो संविधान ही बदल दिया जाएगा.

  • 16 May 2024 11:18 AM (IST)

    लक्षण अच्छे नहीं दिख रहेः प्रमोद तिवारी

    संविधान बदलने के आरोप पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि लक्षण अच्छे नहीं दिख रहे हैं. कभी आपने 2 मुख्यमंत्रियों को जेल के अंदर देखा है. मैं भी 10 साल तक मंत्री रहा हूं, मुझे सब मालूम है. मुझे लगता है कि संविधान में संशोधन करके वोट डालने को लेकर सब नियम बदल दिए जाएंगे.

  • 16 May 2024 11:13 AM (IST)

    राहुल के राजनीतिक गुरु नहीं हैं पित्रोदा- प्रमोदी तिवारी

    मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा के निजी राय पर उठे विवाद पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर एक्टिव पॉलिटिक्स से बहुत समय पहले ही रिटायर हो चुके हैं. जहां तक सैम पित्रोदा का सवाल है तो वह राहुल के राजनीतिक गुरु नहीं हैं. पित्रोदा पूरी तरह से उन लोगों में है जो दुनियाभर की घटनाओं से जुड़े होते हैं, वो पार्टी की रणनीति थोड़े ही बनाते हैं. सैम पित्रोदा के इस्तीफे पर तिवारी ने कहा कि मामला पूरी तरह से साफ है कि उन्होंने खुद ही इस्तीफा देने की बात कही.

  • 16 May 2024 11:09 AM (IST)

    1982 से अमेठी में बने हुए हैं केएल शर्माः प्रमोद तिवारी

    अमेठी के कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा के बारे में प्रमोद तिवारी ने बताया कि वह 1982 में कांग्रेस से जुड़े. राजीव गांधी के समय से वह पार्टी में जुड़े रहे. वह तब से लेकर अब तक अमेठी से जुड़े रहे. न कि वह मुंबई या किसी अन्य शहर से आए.

  • 16 May 2024 11:06 AM (IST)

    स्मृति ईरानी खुद को हराएंगीः प्रमोद तिवारी

    टीवी9 के सत्ता सम्मेलन में राहुल के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने और रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी के हमले से जुड़े सवाल पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्मृति ईरानी खुद इतना ज्यादा प्रचार-प्रसार कर चुकी हैं कि लोग उनसे नाराज हैं. उनके लिए केएल शर्मा ही काफी हैं. वह रायबरेली आ गए. बीजेपी को यह कहने पर यह संतोष मिलता हो तो कहें. सोनिया गांधी अमेठी को छोड़कर रायबरेली गई थीं. स्मृति ईरानी खुद को हराने के लिए काफी हैं. उन्हें हराने के लिए किसी की जरुरत नहीं पड़ेगी.

  • 16 May 2024 10:58 AM (IST)

    हमें धनंजय सिंह की जरूरत नहींः मौर्य

    जौनपुर में धनंजय सिंह की जरूरत के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमें क्यों उनकी जरूरत पड़ेगी. हम 2014 के चुनाव में उन्हें हराया था. जौनपुर में वह 2014 के चुनाव में उतरे थे और हमने उन्हें हराया भी था. उनकी पत्नी ने अभी पार्टी ज्वाइन नहीं किया है. उन पर कोई दाग नहीं है. ऐसे में उनसे अमित शाह से मुलाकात को लेकर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जब वह पार्टी ज्वाइन करेंगी, तब हम इस बारे में बताएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे साथ कोई गैंगस्टर नहीं हैं. हमारे पास जनता का साथ है.

  • 16 May 2024 10:50 AM (IST)

    चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसान आंदोलनः मौर्य

    किसानों की ओर से आंदोलन किए जाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान आंदोलन लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया. किसानों की जो दिक्कत है उसे मोदी सरकार दूर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों का जनसमर्थन हमें लगातार मिल रहा है. कई जगहों पर लोग हमारे कार्यकर्ताओं से भी ज्यादा उत्साहित दिखते हैं. मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. 80-20 का मतलब यह है कि 80 फीसदी वोट हम पाने जा रहे हैं. जबकि 20 फीसदी अन्य लोगों का है और उसमें भी हमारा वोट है.

  • 16 May 2024 10:45 AM (IST)

    हम अब तक 270 सीटें जीत चुके हैं- डिप्टी सीएम केशव

    टीवी9 के सत्ता सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के लिहाज से देखें तो अब तक हमन 270 से अधिक सीटें जीत चुके हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के खाते में आ जाएगी.

  • 16 May 2024 10:41 AM (IST)

    अखिलेश और राहुल दोनों पटरी से उतर गएः पाठक

    राहुल कहते हैं कि आपने 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिया है, इस पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों पटरी से उतर गए हैं. आपको पता होगा कि जब अखिलेश की सरकार थी, चुनाव को लेकर दोनों लड़कों का गठबंधन हुआ. उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े विज्ञापन छपे, लेकिन यूपी की जनता ने इन्हें नकार दिया और इनकी सीटें 50 से नीचे चली गई. 35 सालों के बाद प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आई.

  • 16 May 2024 10:31 AM (IST)

    केजरीवाल को सत्ता की भूखः पाठक

    केजरीवाल कहते हैं कि 2024 में मोदी 75 साल के हो जाएंगे और वह प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, इस पर ब्रजेश पाठक ने कहा, “केजरीवाल चाहते हैं कि मीडिया में कुछ न कुछ चलता रहे. वो जो कहते हैं वो करते नहीं है. उन्हें सत्ता की भूख है. उन्होंने चतुराई से सत्ता हासिल की है. वो कभी भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते थे. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में साफ किया है कि हमारे यहां ऐसी व्यवस्था है. वो सिर्फ बकवास करते हैं.”

  • 16 May 2024 10:24 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी ने भी कई बार प्रत्याशी बदलेः पाठक

    यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की लहर चल रही है. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए 400 का आंकड़ा पार कर रही है. मायावती की पार्टी बसपा की ओर से बार-बार प्रत्याशियों के बदले जाने को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भी कई बार प्रत्याशी बदले हैं. हर पार्टी को अधिकार है कि वो अपने अच्छे से अच्छा प्रत्याशी खड़ा करे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट का नारा दिया जबकि समाजवादी पार्टी ने वन डिस्ट्रिक वन माफिया का नारा दिया.

  • 16 May 2024 10:20 AM (IST)

    25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आएः ब्रजेश पाठक

    ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी अपने सभी संकल्प पूरे कर रही है. पीएम मोदी की अगुवाई में देश ने खासी तरक्की की है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है. लोगों की प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है. मोदी सरकार ने 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया है.

  • 16 May 2024 10:15 AM (IST)

    देश में धर्म युद्ध चल रहाः ब्रजेश पाठक

    सत्ता सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी का मानना है कि पीएम मोदी की अगुवाई में 400 का आंकड़ा पार होगा. जबकि यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल होगी. उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में धर्म युद्ध चल रहा है. कांग्रेस पर हमला करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने सनातन धर्म को खासा नुकसान पहुंचाया है.

  • 16 May 2024 10:13 AM (IST)

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से आगादज

    सत्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आगाज यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से हुआ.

  • 16 May 2024 10:10 AM (IST)

    असदुद्दीन ओवैसी भी होंगे शामिल

    सत्ता सम्मेलन के मंच पर उड़ी उड़ी रे पतंग सेशन में हैदराबाद सीट से प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी शामिल होंगे. हैदराबाद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी चर्चा करेंगे.

  • 16 May 2024 09:59 AM (IST)

    अखिलेश से लेकर ओवैसी तक होंगे शामिल

    टीवी9 के सत्ता सम्मेलन के मंच पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लेकर हैदराबाद से चर्चित सांसद असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • Show More

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button