What Is Renewed Phone Should You Buy One Know Everything Here

What is Renewed or Refurbished phone? अब लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल खूब करने हैं. आज यदि कोई फोन लॉन्च होता है तो लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ही उसे खरीदते हैं. e-commerce वेबसाइट से अगर आप निरंतर शॉपिंग करते रहते हैं तो आपने ये जरूर देखा होगा कि कुछ मोबाइल फोन रिन्यूड नाम से लिस्ट किए गए होते हैं और उनकी कीमत कम होती है. रिन्यूड फोन को लेकर लोगों के मन में भी कई तरह के सवाल होते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको रिन्यूड फोन लेना चाहिए या नहीं और इसका क्या मतलब है.
क्या है रिन्यूड या रिफर्बिश्ड फोन?
ये बात तो आप सभी जानते ही हैं कि रिन्यूड फोन की कीमत नए फोन के मुकाबले कम होती है. लेकिन ऐसा क्यों होता है अब वो जानते हैं. मान लीजिए आपने कोई फोन खरीदा और जब ये डिलीवर हुआ तो आपने पाया कि फोन में हल्का डैमेज या कोई समस्या है. ऐसे में तुरंत आप इस फोन को अमेजन को वापस कर देते हैं और आपको सारे पैसे मिल जाते हैं. इसके बाद अमेजन इस फोन को ऑथराइज्ड टेक्नीशियन से ठीक करवाता है जहां इस फोन को नया जैसा बनाया जाता है. टेस्टिंग करने के बाद इस फोन को दोबारा बिक्री के लिए वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया जाता है. ऐसे फोन को ही रिन्यूड या रिफर्बिश्ड फोन कहा जाता है. क्योकि इन फोन को सुधारा जाता है इसलिए इनकी कीमत नए फोन के मुकाबले कम होती है.
क्या रिन्यूड या रिफर्बिश्ड फोन लेना चाहिए?
रिन्यूड फोन लेना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका बजट कम है. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि रिन्यूड फोन लेते वक्त उसकी वारंटी जरूर चेक करें. अमूमन रिन्यूड फोन में आपको 6 महीने की वारंटी मिलती है. यदि इसमें कोई दिक्कत भी आती है तो आप वारंटी को क्लेम कर सकते हैं. रिन्यूड स्मार्टफोन के अलावा अमेजन पर आपको कई आइटम्स इस नाम से लिस्ट किए हुए मिलेंगे. आप इन्हें भी वारंटी पीरियड के हिसाब से और खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सुंदर पिचाई ने कहा Bard को और बेहतर बनाया जायेगा, बताया कि यह ChatGPT के आगे क्यों हार गया