भारत

Shiv Sena UBT Leader Uddhav Thackeray Slams BJP And PM Modi During Rally In Mumbai | Maharashtra: ‘हम नहीं हैं नामर्दों की औलाद’, बीजेपी पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले

Uddhav Thackeray Rally: शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप सभी के उत्साह को देखकर मुझे बहुत खुशी मिली. मेरे पास कुछ भी नहीं है, न पद न चिह्न फिर भी आप सब मेरे साथ हैं. कल हमरा वर्धापन दिन और परसो जागतिक गद्दार दिन, जो जा रहे हैं उन्हें जाने दो. कितने भी अफजल खान आने दो कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे उनसे बस यही कहना है कि हम नामर्दों की औलाद नहीं हैं. तुम्हें ईडी-सीबीआई की ताकत दिखानी है तो मणिपुर में जाकर दिखाओ. 

उन्होंने कहा कि मैंने सुना मोदी जी अमेरिका जा रहे हैं. अरे आप मणिपुर जा कर दिखाओ. में देखता हूं आप जा सकते हैं कि नहीं, अमेरिका जा सकते है, लेकिन मणिपुर नहीं जाएंगे.

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button