टेक्नोलॉजी

What Is Flipkart Pay Later When Can I Use And Pay For It | भारत का ऑनलाइन उधार है फ्लिपकार्ट पे लेटर, आप इसका इस्तेमाल कब

Flipkart Pay Later :  फ्लिपकार्ट पे लेटर, फ्लिपकार्ट की उधारी वाली स्कीम है. इसमें आप समान खरीद सकते हैं और उसका पेमेंट बाद में करना होगा. भारत में ऐसा बहुत से लोग करते हैं कि समान लेकर पैसे बाद में देते हैं, क्योंकि सैलरी हर महीने की किसी पार्टिकुलर तारीख को आती है और इससे पहले पैसे ना होने पर सामान उधार लेना पड़ता है. फिर अगले महीने पैसे आने पर उधार देते हैं.  फ्लिपकार्ट पे लेटर से समान लेने पर अगले महीने की 5 तारीख को पेमेंट करना होता हैं. अगर आप 5 तारीख को पेमेंट नहीं करते तो आप पर चार्जेज लगते हैं.

फ्लिपकार्ट पे लेटर का इस्तेमाल कब कर सकते है?

  • अगर आप महीने में कई बार शॉपिंग करते हैं और हर बार डेबिट कार्ड डिटेल और OTP एड कर करके परेशान हो चुके हैं तो आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.
  • अगर आपने सामान कैश ओन डिलीवरी मोड पर मंगा लिया है, और ऑर्डर आने पर कैश देने में परेशानी हो रही है  तो आप फ्लिपकार्ट पे लेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • अगर आपकी सैलरी अभी नहीं आई है, या खर्च हो चुकी है तो आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के जरिये जरूरत का सामान मंगा सकते हैं और अगले महीने पे कर सकते हैं. 
  • कैश ओन डिलीवरी होने पर पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है, या पैसे छुट्टे नहीं मिल रहे है तो आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.
  • अगर आपको मोबाइल या लैपटॉप खरीदना है, लेकिन उतना पैसा नहीं है तो आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के जरिये पेमेंट कर हर महीने की किस्त बांध सकते हैं. आप 2,500 रुपये से अधिक कीमत के आइटम्स को किस्तों में खरीद  सकते हैं.

अमेजन पे लेटर 
सिर्फ फ्लिपकार्ट ही इस तरह की सुविधा प्रोवाइड नहीं कर रहा है, बल्कि अमेजन भी अपने कस्टमर को उधारी की सुविधा देता है. अमेजन के उधारी के सिस्टम का नाम अमेजन पे लेटर है. 

यह भी पढ़ें-

live reels News Reels

Infinix जीरो बुक सीरीज में मिले फीचर से वीडियो कॉल पर चमकेगा चेहरा, 49,990 रुपये शुरुआती कीमत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button