खेल

Indian team unhappy with practice pitch in Melbourne Cricket Ground MCG IND vs AUS Boxing Day test

India Unhappy Before Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न में मौजूद हैं. यहां दोनों टीमें 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी कर रही हैं. तैयारी के बीच ‘चतुर’ ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ी चाल चल दी, जिससे टीम इंडिया नाखुश दिखाई दी. तो आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐसा क्या किया गया, जिससे टीम इंडिया नाखुश हुई. 

बात दरअसल प्रैक्टिस पिच को लेकर है. दैनिक जागरण के मुताबिक, टीम इंडिया मेलबर्न में मिली प्रैक्टिस पिचों से नाखुश है. बताया कि टीम इंडिया को अभ्यास के लिए पुरानी पिच दी गई, जिसमें बाउंस काफी कम है. इसलिए टीम इंडिया नाखुश नजर आई. 

ऑस्ट्रेलिया की पिचें शानदार बाउंस के लिए जानी जाती हैं. यहां बल्लेबाजों के लिए बाउंस का हिसाब-किताब लगाना आसान नहीं होता है. ऐसे में लो बाउंस वाली पिच पर अभ्यास करना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा. इसे आप ऑस्ट्रेलिया की एक चाल भी कह सकते हैं.  

टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतना जरूरी

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट में जीत हासिल करना जरूरी होगा. अगर मेलबर्न में टीम इंडिया हार जाती है, तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदें खत्म होने लगेंगी. 

1-1 से बराबर है सीरीज 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इसके बाद ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस तरह तीन मैच हो जाने के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS 4th Test Pitch: क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच भारत के लिए बनेगी मुश्किल? क्यूरेटर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button