Sikandar Ameesha Patel spoke on age gap between Salman Khan and Rashmika mandanna

Ameesha Patel On Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. साथ ही सलमान और रश्मिका के एज गैप के भी काफी चर्चे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दोनों स्टार्स को क्रिटिसाइज भी किया था. इसी बीच एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी सलमान और रश्मिका को लेकर चौंकाने वाले बयान दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा…
रश्मिका-सलमान के ऐज गैप पर क्या बोलीं अमीषा
दरअसल फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान ने खुद से करीब 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग काम किया है. फिल्म में दोनों पति-पत्नी बने हैं. अब दोनों के उम्र के फासले पर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने खुलकर बात की. दरअसल एक्ट्रेस को पैपराजी ने स्पॉट किया था. इसी दौरान जब उनसे ‘सिकंदर’ सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एज गैप को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मेरे और सनी देओल में भी तो 20 साल का गैप था. जब जोड़ी चलनी होती है तो चलती है..’
अमीषा पटेल ने की ‘सिकंदर’ की तारीफ
इसी के साथ अमीषा पटेल ने फिल्म ‘सिकंदर’ की जमकर तारीफ भी की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें ये फिल्म बहुत अच्छी लगी. बाकी लोग तो कुछ भी कहेंगे, उनका तो ये काम ही है. लेकिन सिकंदर अच्छी जा रही है. ‘सलमान खान एक मेगास्टार हैं और वो हमेशा रहेंगे..’
इस फिल्म में नजर आई थीं अमीषा पटेल
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आई थी. फिल्म में एक्ट्रेस एक बार फिर सनी देओल संग नजर आई. दोनों की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा था औऱ करोड़ों की कमाई की थी. वहीं सनी देओल अब बहुत जल्द फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे. जो 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें –
‘मुझे इंजेक्शन लगते थे’, युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरें के बीच आरजे महवश ने बयां किया दर्द