उत्तर प्रदेशभारत

‘मेरे पोस्ट को मिलते हैं कम लाइक्स’, लड़की ने अपलोड किया फर्जी सुसाइड वीडियो; META ने पुलिस को भेजा अलर्ट, फिर…

'मेरे पोस्ट को मिलते हैं कम लाइक्स', लड़की ने अपलोड किया फर्जी सुसाइड वीडियो; META ने पुलिस को भेजा अलर्ट, फिर...

लड़की के घर पहुंची पुलिस (फाइल फोटो)

गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र से एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में सनसनी मच गई. मेटा ने डीजीपी को अलर्ट मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आत्महत्या की चेतावनी वाला एक वीडियो डाला है. इस बात की सूचना मिलते ही डीजीपी कार्यालय में हड़कंप मच गया. गोरखपुर पुलिस को मौके पर भेजा गया, जहां हैरान करने देने वाला खुलासा हुआ.

मेटा ने डीजीपी कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अलर्ट मैसेज भेजा, जिसमें लिखा गया था कि कैंपियरगंज क्षेत्र में रहने वाली युवती ने आत्महत्या करने का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है. वह हाथ में जहर की बोतल लिए हुए है और कह रही है कि मैं अब आत्महत्या करने जा रही हूं. यह सूचना मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार खुद एक्शन में आ गए. उन्होंने गोरखपुर पुलिस को फोन किया और सर्विलांस की मदद से युवती का लोकेशन लखनऊ से ही पता करवाकर गोरखपुर पुलिस को मौके पर भेजा. पुलिस 30 मिनट के अंदर ही युवती के घर पहुंच गई.

लड़की ने डाली आत्महत्या की फर्जी वीडियो

वहां पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो पता चला की एक युवती घर में है. लड़की बिल्कुल ठीक ठाक थी. पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि घर में एक ही लड़की है, जो घर पर ही रहती है. जब पुलिस ने लड़की से पूछा कि तुम्हारे इंस्टाग्राम एकाउंट पर आत्महत्या करने वाला वीडियो अपलोड हुआ है, तो उसने बताया कि मेरे पोस्ट को बहुत कम लाइक्स मिलते थे. इस नाते मैंने लाइक्स बढ़ाने के लिए इस तरह का मजाक वाला वीडियो उस पर डाला था.

ये भी पढ़ें

कीटनाशक की बोलत के साथ बनाई थी वीडियो

लड़की ने बताया कि वीडियो में जो बोतल दिख रही है, वह कीटनाशक की बोतल है, लेकिन उसमें पानी भरा हुआ था. मेरा एकमात्र मकसद लोगों का अधिक लाइक्स पाना था. इस नाते मैंने ऐसा किया. पुलिस ने जब लड़की की काउंसलिंग की तो उसने अपनी गलती को स्वीकार किया और साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने की बात भी कहीं. लड़की के माता-पिता ने उसे काफी फटकार लगाई.

परिवार ने पुलिस का किया धन्यवाद

साथ ही लड़की के परिवार ने पुलिस की तत्परता, सतर्कता और संवेदनशीलता को लेकर आभार जताया और कहा कि हम अपनी बेटी के गुनाह के लिए क्षमा मांगते हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि भविष्य में वह इस तरह की गलती दोबारा ना करें. यूपी पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि जनवरी 2023 से नवंबर 2024 तक कुल 605 लोगों ने इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. पुलिस ने आत्महत्या करने से पहले तमाम लोगों की जान बचाई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button