west indies pacer shannon gabriel announces retirement from international cricket will still play franchise cricket for trinidad and tobago

West Indies Pacer Shannon Gabriel Retirement: वेस्टइंडीज के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. गेब्रियल ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब 12 साल देश सेवा में लगाने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
उन्होंने रिटायरमेंट पर स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया, “मैं पिछले 12 सालों में पूरी दृढ़ता के साथ वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलता रहा हूं. सबके चहेते इस खेल को उच्च स्तर पर खेलना बेहद आनंदमयी अनुभव रहा, लेकिन कहते हैं ना सभी अच्छी चीजों का कभी ना कभी अंत होता है. आज मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं.”
अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने सबसे पहले भगवान का धन्यवाद किया कि उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने के बहुत सारे अवसर मिले. इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, सपोर्ट स्टाफ के अलावा कोचों का भी आभार जताया. साथी खिलाड़ियों के लिए भी उन्होंने 2 शब्द कहे और सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया.
क्या फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेलेंगे?
शेनन गेब्रियल ने केवल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है और उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया कि वो दुनिया भर में खेले जा रहे क्लब और फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में त्रिनिदाद एंड टोबैगो टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.
शेनन गेब्रियल को सबसे ज्यादा सफलता टेस्ट क्रिकेट में मिली, जहां उन्होंने अपनी लंबाई और गेंदों में गति का भरपूर फायदा उठाया. वेस्टइंडीज के लिए खेले 59 टेस्ट मैचों में उनके नाम 166 विकेट हैं. उन्होंने 25 वनडे मैचों में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 33 विकेट चटकाए, लेकिन टी20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. बताते चलें कि 125 फर्स्ट-क्लास मैचों में उनके नाम 331 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें: