खेल

West Indies may be give chance IPL Players in squad for T20 World Cup 2024 Powell Mayers Pooran

T20 World Cup 2024 Squad West Indies: आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा. इसमें वेस्टइंडीज का पहला मैच पापुआ न्यू गिनी से है. यह मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और वे अच्छा परफॉर्म भी कर रहे हैं. इन प्लेयर्स को वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दे सकती है. निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड और आंद्रे रसेल प्रबल दावेदार हैं.

निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप 2024 के लिए मौका दे सकती है. पूरन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 8 मैचों में 280 रन बनाए हैं. पूरन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 64 रन रहा है. रोमारियो शेफर्ड को भी मौका मिल सकता है. हालांकि वे इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन अनुभव की वजह से टीम में जगह मिल सकती है.

आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. रसेल ने आईपीएल 2024 में 7 मैच खेले हैं. इस दौरान 155 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 9 विकेट भी लिए हैं. रसेल ऑलराउंडर हैं और फॉर्म में भी है. इस वजह से उनकी जगह टीम में लगभग तय है.

वेस्टइंडीज की टीम शाई होप को भी मौका दे सकती है. जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन को भी टीम में जगह मिल सकती है. टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज का पहला मैच 2 जून को है. इसके बाद टीम 8 जून को यूगांडा के खिलाफ मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 12 जून को मैच खेला जाएगा. टीम 17 जून को अफगानिस्तान से सामना होगा.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की संभावित टीम – ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स ,काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, ओबेड मैककॉय, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ

यह भी पढ़ें : IPL के 250वें मैच के लिए मैदान पर उतरेगी RCB, आज हैदराबाद के खिलाफ रचेगी इतिहास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button