Sanjay Dutt shares birthday message for his twins post a cute photo with family

Sanjay Dutt Post: ‘खलनायक’ स्टार संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर अनसीन फोटोज के साथ दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में अपने जुड़वा बच्चों को जन्मदिन की बधाई दी. संजय दत्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह के पोस्ट शेयर कर उन्हें अपडेट देते रहते हैं. ऐसे में फैमिली या अपने बच्चों के लिए अपने अटूट प्यार को व्यक्त करने का वह कोई मौका छोड़ते नहीं हैं.
संजय दत्त ने जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने दिल को छू लेने वाले नोट के साथ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं.
संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त और जुड़वा बच्चों के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरों के साथ संजय ने लिखा ‘प्यारी शारू और इकरा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं! भगवान आपको हमेशा सफलता और खुशियां दें.’
उन्होंने लिखा ‘आप दोनों कड़ी मेहनत करें और जो कुछ भी करें वह ध्यान से करें. आप आगे बढ़ने वाले बनें और सबसे जरूरी बात हमेशा विनम्र रहें. मैं आप दोनों से प्यार करता हूं. आप दोनों के लिए आने वाला साल बेहद खूबसूरत रहे. आप दोनों को भगवान आशीर्वाद दें.‘
शेयर की गई पहली तस्वीर में अभिनेता इकरा को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि शाहरान उनके करीब खड़े हैं और वे सभी एक साथ पोज दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में संजय, मान्यता और उनके बच्चे स्कूटर पर बैठकर तस्वीर के लिए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता 21 अक्टूबर, 2010 को जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा के पेरेंट्स बने थे. इस बीच पेशेवर काम की बात करें, तो संजय दत्त पिछले साल 2023 की तमिल फिल्म ‘लियो’ में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
संजय दत्त की आगामी प्रोजेक्ट पर नजर डालें, तो उनकी झोली में ‘डबल स्मार्ट’, ‘बाप’ और ‘केडी- द डेविल’ जैसी फिल्में हैं. संजय दत्त की पत्नी मान्यता का बिजनेस दुबई में है और वह दोनों बच्चों के साथ वहीं पर रहती हैं. मान्यता अक्सर बच्चों के साथ मुंबई आती रहती हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने बच्चों के भारत आने को लेकर कहा था ‘वे बिल्कुल यहां हो सकते थे, लेकिन मैं देखता हूं कि उन्हें वहां अच्छा लग रहा है. उन्हें अपना स्कूल और वहां पर मजा आ रहा है. मेरी पत्नी का काम भी वहीं पर है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन की तरह सज-धजकर सनी लियोनी ने किया रैंप वॉक, एक्ट्रेस से ज्यादा बच्चों ने लूट ली महफिल