उत्तर प्रदेशभारत

अखिलेश के भस्मासुर हैं मौर्य…देवी देवताओं पर स्वामी के बयान से भड़के मंत्री नंदी | swami prasad maurya and akhilesh yadav an agenda to insult hindus says minister nand gopal nandi

अखिलेश के भस्मासुर हैं मौर्य...देवी देवताओं पर स्वामी के बयान से भड़के मंत्री नंदी

देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मंत्री नंदी ने किया विरोध. (फाइल फोटो)

सनातन धर्म पर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसका उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने विरोध किया है.

मंत्री नंदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला किया है. मंत्री ने लिखा है कि सनातन विरोधी सोच और हिन्दुओं को अपमानित करने के कुत्सित प्रयासों का माकूल जवाब उत्तर प्रदेश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी.

ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद का सिर कलम करूंगी… साध्वी ने दी धमकी, कहा-मांफी मांगें

हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगल रहे स्वामी

नंद गोपाल नंदी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर हमला करते हुए एक्स पर लिखा कि सपा नेता मौर्या लगातार सनातन आस्था और हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. उनकी जहरीली जबान पर लगाम लगाना तो बहुत दूर की बात है, अखिलेश यादव उनके आपत्तिजनक बयानों का न तो खण्डन करते हैं, न ही निंदा. दोनों ने मिलकर हिंदुओं को अपमानित करने का यह एजेंडा पूरे होशो-हवास में निर्धारित किया है.

अखिलेश यादव के लिए भस्मासुर हैं मौर्या

मंत्री नंदी ने आगे लिखा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए भस्मासुर हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने सपा को समाप्त करने की सुपारी ली है. इसीलिए बची-खुची सपा का अस्थि विसर्जन करने पर उतारू हैं.

ये भी पढ़ें: SP ने मुसलमानों को मायावती से किया दूर,वही अब अखिलेश पर आजमा रहे राजभर

सपा का सूपड़ा साफ होना तय

जनता सब देख और समझ रही है. सनातन विरोधी सोच और हिन्दुओं को अपमानित करने के कुत्सित प्रयासों का माकूल जवाब उत्तर प्रदेश की जनता 2024 के चुनाव में अपने वोट के माध्यम से देगी और 80 की 80 सीटों से सपा का सूपड़ा साफ़ होना तय है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button