मनोरंजन

Wedding Anniversary Special Divya Bharti Love Story Why Sajid Nadiadwala Have Actress Photo In His Wallet

Sajid Nadiadwala and Divya Bharti Wedding Anniversary: दिव्या भारती भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी और साजिद की लव स्टोरी आज भी हर किसी की जुबां पर रहती है. दरअसल, दोनों ने ही इश्क में हर हद पार कर दी. दिव्या ने अपनी मोहब्बत के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया तो वहीं साजिद अपने अंदाज में आज भी दिव्या को याद रखते हैं. आज दोनों की मैरिज एनिवर्सरी है. ऐसे में हम आपको दोनों की लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं. 

पहली मुलाकात में दे बैठे थे दिल

साजिद नाडियाडवाला और दिव्या भारती साल 1992 में आज ही के दिन यानी 10 मई को शादी के बंधन में बंधे थे. बेहद कम उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली दिव्या की साजिद से पहली मुलाकात फिल्म ‘शोला और शबनम’ के सेट पर हुई. बस पहली मुलाकात में शबनम रूपी दिव्या ने साजिद के दिल में प्यार के शोले भड़का दिए. इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता चला गया. 

धर्म की दीवार तोड़कर की शादी

धीरे-धीरे साजिद-दिव्या का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महज 18 साल की उम्र में दिव्या ने साजिद से शादी कर ली. दिव्या पर इश्क का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ था कि उन्होंने इस्लाम अपनाने से गुरेज नहीं किया और धर्म परिवर्तन कर लिया. कहा जाता है कि इस्लाम अपनाने के बाद दिव्या ने अपना नाम सना कर लिया था. 

महज 11 महीने में छूट गया साथ

साजिद और दिव्या की मोहब्बत की दास्तां का खुलासा जब हुआ तो हर तरफ हलचल मच गई. हालांकि, महज 11 महीने बाद ही एक हादसे ने दिव्या-साजिद की जोड़ी को तोड़ दिया. दरअसल, 5 अप्रैल 1993 के दिन अपनी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से गिरकर दिव्या की मौत हो गई. दिव्या की मौत हादसा थी या साजिश, इस राज से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है. 

आज भी दिव्या को याद करते हैं साजिद

दिव्या भारती के निधन को करीब 30 साल बीत चुके हैं, लेकिन साजिद के दिल में आज भी उनकी यादें जिंदा हैं. भले ही साजिद अब वर्दा खान के साथ निकाह करके खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन उनके जेहन में दिव्या भारती आज भी काबिज हैं. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला आदि भी अपने पर्स में दिव्या की तस्वीर रखते हैं. वह अपनी पहली मोहब्बत को अब भी भुला नहीं पाए हैं. 

Hrishitaa Bhatt Birthday: इस एक्ट्रेस के लिए भिड़ गए थे इरफान और जिमी शेरगिल, जानें कौन कर पाया था ‘हासिल’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button