Web Users To Pay 1099 Rupee And Mobile Users To Pay 1450 Rupee For Blue Tick Across Meta Services

Facebook and Instagram Verification Price: ट्विटर का टेकओवर करते ही एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी. एलन मस्क ने ट्विटर पर वेरिफिकेशन के लिए लोगों से पैसे लेना शुरू किया था. भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपये और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को ब्लूटिक बनाए रखने के लिए करना होता है. ट्विटर की देखा-देखी में Meta ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान बीते दिनों किया था. इस बीच वेरिफिकेशन के लिए कीमत का खुलासा हो गया है. आइये जानते हैं आपको हर महीने कितने रुपये देने होंगे.
भारत में FB और Insta पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे इतने रुपए
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए वेब यूजर्स को 1,099 रुपये और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 1,450 रुपये हर महीने कंपनी को देने होंगे. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. ट्विटर की तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी आपको एक ब्लू चैकमार्क और कई फीचर्स मिलेंगे. सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट, पोस्ट में बेहतर रीच और अन्य फीचर्स मिलेंगे.
इन लोगों के लिए अभी जारी नहीं हुई है वेरिफिकेशन सर्विस
बता दें, मेटा ने वेरिफिकेशन सर्विस केवल इंडिविजुअल अकाउंट और 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए शुरू की है. यानी ऐसे लोग जिनकी उम्र 18 साल से कम है या उनका बिजेनस अकाउंट है तो इस अवस्था में वे वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. मेटा ने बिजनेस के लिए अभी वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू नहीं किया है.
News Reels
इस तरह ले सकते हैं ब्लू टिक
फिलहाल ब्लू टिक लेने के लिए आपको वेट लिस्ट में जुड़ना होगा. जैसे ही आपको कंपनी की तरफ से कंफर्मेशन ई-मेल मिलेगा तो आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार हो जाएगा. वेरिफिकेशन के लिए आपको अपनी जानकारी और गवर्नमेंट आईडी देनी होगी.
यह भी पढ़ें: OnePlus: लॉन्च से पहले लीक हुई OnePlus Nord CE 3 Lite की सारी जानकारी, जानिए कीमत और फीचर्स