Weather Update: UP में बदलेगा मौसम, पहले बारिश फिर बढ़ेगी सर्दी | UP Weather Update aaj ka mausam IMD Alert rain forecast Lucknow Meerut snowfall stwn


उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम करवट ले सकता है
पूरे देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. शनिवार को जारी फोरकास्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कई राज्यों में फिर से मौसम करवट ले सकता है. हालांकि बारिश के बाद सर्दी बढ़ने के आसार भी हैं. उत्तर प्रदेश की बात करें तो अगले दो दिनों में राज्य के कई जिलों में मौसम बिगड़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कई जगहों पर आंधी और आकाशीय बिजली भी देखी जा सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की आशंका है. हालांकि 18 अक्टूबर के बाद से पूरे प्रदेश मे मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि बारिश के बाद ठंडक में बढ़ोत्तरी भी दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद पूरे प्रदेश में 2-3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि अगले 24 घंटे के अंदर तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने के आसार हैं. इसका मतलब है कि सर्दी के लिए फिलहाल और भी इंतजार करना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को लखनऊ, मैनपुरी और मेरठ समेत करीब 33 जिलों में मौसम के बिगड़ने के आसार हैं. विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश के साथ आंधी और बिजली भी देखी जा सकती है.
वहीं 15-16 अक्टूबर को बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरपुर और आस-पास के इलाकों में बारिश और बिजली की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार हिमालयी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
और पढ़ें: अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस शहर में शादी करेंगी आमिर खान की बेटी, जनवरी में होगा कार्यक्रम