भारत

Weather Update Imd Alert On Soason First Heatwave In Western Cost Gujarata Konkan Kutch Jammu Kashmir Konkan

Heatwave In India: मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों, विशेष रूप से गुजरात के कोंकण और कच्छ क्षेत्र में अगले दो दिनों के लिए लू की चेतावनी जारी की है. सोमवार (20 फरवरी) से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जो अगले दो दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौसम पर असर छोड़ेगा. पठानकोट समेत पंजाब के उत्तरी हिस्से में दो से तीनों में हल्की बारिश हो सकती है.

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने बताया कि देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान पहले से ही सामान्य से ऊपर है. 

दिल्ली में एक डिग्री गिर सकता है तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान पहले से ही 10 डिग्री से ऊपर है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण इसमें एक डिग्री की गिरावट हो सकती है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने का अनुमान है.

डॉ. नरेश ने कहा, “हमने पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी तट या गुजरात क्षेत्र में तापमान 37 और 39 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने के बारे की भविष्यवाणी की है. तटीय क्षेत्र में अलग-अलग हीटवेव चल सकती हैं. हमने कोंकण और कच्छ क्षेत्र में अगले दो दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है.’

शिमला में बढ़ेगी ठंड
डॉ. नरेश ने हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने के चलते शिमला के तापमान में हल्की कमी का अनुमान लगाया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को शिमला में आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान जारी रहेगा. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार से इसमें थोड़ी गिरावट की उम्मीद की जा रही है.

उत्तर पश्चिम भारत में एक-दो स्टेशनों पर सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है और इसकी वजह यह भी है कि यहां का तापमान 10 डिग्री से ज्यादा रहा है. अगले 24 घंटे के लिए पंजाब और हरियाणा में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

यूपी में गर्मी से सताने लगी फरवरी
यूपी में फरवरी महीने में ही गर्मी सताने लगी है. आने वाले दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. 23 फरवरी तक दिन का तापमान 35 डिग्री पहुंचने की आशंका जाहिर की गई है. गर्मी बढ़ने से गेहूं की फसल करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गई है. इसी मौसम में गेहूं में बालियां आती हैं. गर्मी पड़ने से बालियों में दाने कमजोर हो जाते हैं जिसका असर उत्पादन पर पड़ता है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. 23 फरवरी तक दिन का पारा 35 डिग्री या इससे ज्यादा पहुंच सकता है.निचले तापमान में एक या दो डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान राक का 27.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा. फिलहाल तापमान में किसी भी राहत के आसार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें

2009 और 2019 में बराबर वोट मिले, लेकिन 154 सीटें हो गईं कम, 2024 में क्या होगा कांग्रेस के साथ, बता रहा सर्वे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button