Weather Update: दिल्ली NCR में सता रही गर्मी…बिहार MP में बारिश का अलर्ट; जानें 16 राज्यों का मौसम | Weather News Update Aaj ka Mausam IMD Alert Heavy Rains forecast stwn


बारिश (सांकेतिक तस्वीर)
पूरे देश से मानसून लगभग विदाई ले चुका है, जिसकी वजह से अधिकांश जगहों पर अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ बने रहने के आसार हैं. हालांकि शनिवार को पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है. वहीं केरल, कर्नाटक के तटीय हिस्से, गोवा, लक्षद्वीप, ओडिशा के तटीय इलाकों के साथ तेलंगाना और उत्तर-पूर्वी मध्यम प्रदेश में हल्की, मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश देखी गई है.
वहीं राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में अधिकांश जगहों पर अगले 4-5 दिन तक आसमान खुला रहेगा और बारिश की संभावना नहीं बन रही है.
हिमाचल, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और गुजरात-राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश देखी गई. हालांकि रविवार को अधिकांश हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान के आसार नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और उत्तर गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और लाहौल स्पीति में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है वहीं कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
स्काई मेट वेदर अपडेट के मुताबिक रविवार को अगले 24 घंटों में को कोंकण और गोवा, मध्यम महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों के कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इनके अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, केरल, नागालैंड, बिहार, सिक्किम, पश्चिम के हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ जगहों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है.
नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश की कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है. वहीं उत्तराखंड में भी कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश देखी जा सकती है.
और पढ़ें: अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस शहर में शादी करेंगी आमिर खान की बेटी, जनवरी में होगा कार्यक्रम