जुर्म

WB Multi Crore Teachers Scam Former TMC Leader Kuntal Ghosh Transferred Crores To Several Tollywood Actors Accused In Judicial Custody

Teaching Staff Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल से शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में एक और खुलासा हुआ है. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की विशेष अदालत को बताया कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती में करोड़ों रुपये के घोटाले से हुई आमदनी का बड़ा हिस्सा टॉलीवुड फिल्म उद्योग में निवेश किया गया था. ईडी के वकील फिरोज एडुल्जी ने अदालत को बताया कि निष्कासित और गिरफ्तार युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष के दो बैंक खातों से टॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को 6.50 करोड़ रुपये तक की राशि ट्रांसफर की गई थी.

एक्टर ने लिए थे 40 लाख रुपये

इसी तरह बोनी सेनगुप्ता उर्फ ​​अनुपिरियो सेनगुप्ता नाम के टॉलीवुड के एक एक्टर ने कुंतल घोष से एक गाड़ी खरीदने के लिए 40 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की थी. हालांकि, गुरुवार की देर शाम बोनी सेनगुप्ता ने उस राशि को ईडी को लौटा दी. वहीं, कुंतल घोष से पैसा पाने वाले किसी भी अन्य एक्टर और एक्ट्रेस ने इस मामले में अपनी बात नहीं रखी है.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी आने वाले दिनों में उन्हें पूछताछ के लिए तलब करेंगे. ईडी के वकील ने कहा कि इतनी बड़ी रकम के स्रोत के बारे में बार-बार पूछने के बावजूद इस संबंध में कुंतल घोष ने कोई निश्चित उत्तर नहीं दिया.

बैंक खाते में बेहिसाब धन के स्रोतों का करें खुलासा 

विशेष अदालत के जज को भी घोष के वकील की तरफ से यह कहते हुए सुना गया कि उनके मुवक्किल को अपने बैंक खाते में बेहिसाब धन के स्रोतों का खुलासा करना चाहिए. जज ने कहा कि अगर कोई अवैध तरीकों से 5 करोड़ रुपये कमाता है और फिर 2 करोड़ रुपये पर टैक्स देता है तो ऐसे में पूरा पैसा कानूनी नहीं हो जाता.

न्यायिक हिरासत 30 मार्च तक बढ़ी

इस बीच, ईडी ने घोष के 10 बैंक खातों और एक अन्य निष्कासित और गिरफ्तार युवा तृणमूल नेता शांतनु बंदोपाध्याय के 15 बैंक खातों को पहले ही फ्रीज कर दिया है, जहां से ईडी के अधिकारियों को कई करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला था. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष अदालत ने अंततः कुंतल घोष की न्यायिक हिरासत को 30 मार्च तक बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: ब्राजीलियाई नागरिक के शरीर के अंदर से बरामद हुए कोकीन के 85 कैप्सूल, गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button