उत्तर प्रदेशभारत

अखिलेश के घर लाई गई जेपी की प्रतिमा, सपा नेता JPNIC में जाने पर अड़े

अखिलेश के घर लाई गई जेपी की प्रतिमा, सपा नेता JPNIC में जाने पर अड़े

सपा प्रमुख ने किया जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जननायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती पर सियासी जंग छिड़ गई है. विरोध प्रदर्शन के बीच अखिलेश यादव ने घर के बाहर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बीच ज्वाइंट सीपी स्तर के दो आईपीएस अधिकारी अखिलेश से मिलने पहुंचे. अखिलेश के घर के बाहर जेपी की मूर्ति लाई गई. अखिलेश को घर के बाहर ही माल्यार्पण करने को कहा गया. सपा प्रमुख के घर के बाहर गाड़ी में रखकर जेपी की मूर्ति लाई गई. अखिलेश यादव जेपीएनईसी जाने पर अड़े हुए हैं. लखनऊ में उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ है. बैरिकेडिंग लगी हुई है. जबरदस्त हंगामा हो रहा है.

माल्यार्पण के बाद अखिलेश ने क्या कहा?

अपने घर के बाहर माल्यार्पण के बाद बोले अखिलेश यादव ने कहा कि हम जयप्रकाश नारायण की जयंती हर साल मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है. माल्यार्पण नहीं करने दे रही है. सरकार क्या छिपाना चाहती है. बीजेपी ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया.

सरकार की JPNIC बेचने की साजिश- अखिलेश

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है. साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं. ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे. हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे. यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है. सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है.

नीतीश कुमार को बीजेपी से समर्थन वापस ले- अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी आंदोलन से निकले हैं. नीतीश कुमार को बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिए. यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का अच्छा मौका है. समाजवादियों को जेपी की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है.

पिछली बार भी गेट कूद कर माला चढाना पड़ा था- राम गोपाल

लखनऊ की इस घटना पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि पिछली बार भी गेट कूद कर माला चढाने जाना पड़ा था. इस बार भी पूरा घर घेर लिया है. छूत मानसिकता प्रशासन की है. ये बहुत ही घटिया हरकत है.

सपा को उपद्रव और दंगे करने की आदत-मंत्री जयवीर सिंह

अखिलेश यादव के दौरे से पहले JPNIC को सील करने पर यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सुरक्षा कारणों से एलडीए ने बंद किया है. जबरन क्यों जाना चाहते हैं? सपा को उपद्रव और दंगे करने की आदत हैं. पिछले साल भी अखिलेश यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने जबरन JPNIC दीवारों को फांदकर उसे क्षतिग्रस्त करने का काम किया था. बंद पड़ी इमारतों में माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कल ही अखिलेश यादव को ये अवगत करवा दिया था कि वहां माल्यार्पण की अनुमति देना सुरक्षा कारणों से संभव नहीं है. अगर अखिलेश यादव भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं तो JPNIC का निर्माण उन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुआ. 2017 के बाद वहां कोई काम नहीं हुआ है तो अगर भ्रष्टाचार का कोई आरोप है तो अखिलेश यादव के कार्यकाल के हो सकते हैं.

जयवीर सिंह ने कहा कि श्रद्धांजलि जयप्रकाश नारायण को कहीं से भी दी जा सकती है और उनके बारे में सम्मान और आस्था का भाव कहीं से भी प्रकट किया जा सकता है. समाजवादी पार्टी की जो फितरत रही है यह सब उसी का हिस्सा हो सकता है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button