Sharad Pawar On Shiv Sena Eknath Shinde And Election Commission BJP

Sharad Pawar On BJP: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर मचा घमासान अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले पर अब एनसीपी चीफ शरद पवार का बयान सामने आया है और उन्होंने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि एक विचारधारा और पार्टी देश में भाईचारे को खत्म कर रही है.
उन्होंने कहा, “अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तब देश की संस्था पर इस तरह का हमला नहीं हुआ था. नरेंद्र मोदी की हुकुमत में देश की संस्था पर हमला हुआ. आज की हुकुमत दूसरे राजनीतिक दल को काम नहीं करना देना चाहती है. चुनाव आयोग का इस्तेमाल हो रहा है. ये राजनीतिक दल पर हमला है. चुनाव आयोग ने ऐसा कभी फैसला नहीं दिया था. पहली बार इस तरह का चुनाव आयोग का फैसला देखा.”
कांग्रेस और एनसीपी की लड़ाई दिलाई याद
इसके अलावा, शरद पवार ने कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुई लड़ाई को भी याद किया और कहा, “शिवसेना को बालासाहेब ठाकरे ने बनाया था और उसका चुनाव चिन्ह आयोग ने किसी और को दे दिया. कांग्रेस के साथ मेरी भी लड़ाई हुई थी. पार्टी और चुनाव चिह्म को लेकर लेकिन उस समय चुनाव आयोग का फैसला सही था.”