भारत

Waris Punjab De Amritpal Singh Still Free In Punjab Know The Answer Given By Khalistan Supporter

Khalistan Supporter Amritpal Singh: अलगाववादी खालिस्तान का खुले तौर पर समर्थन करने वाला अमृतपाल सिंह आज भी पंजाब के अंदर एक आजाद जिंदगी जी रहा है. राज्य के अंदर ये सवाल अब भी बना हुआ कि अजनाला पुलिस थाने में कई समर्थकों के साथ धावा बोलने के बाद भी उसके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई. सिंह के हथियारों से लैस लोग उसकी सुरक्षा करते हैं.

इन सभी सवालों के अमृतपाल ने न्यूज18 के एक इंटरव्यू में जवाब दिए. उसने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मौजूदा सरकार परिपक्व होकर सोचेगी कि उसे क्या करना है. मुझे गिरफ्तार होने या मारे जाने का डर नहीं है, लेकिन वो मुझे किस आरोप में गिरफ्तार करने जा रहे हैं?”

ऐसी है अमृतपाल सिंह की सुरक्षा

अगर अमृतपाल की सुरक्षा की बात की जाए तो उसका घर एक किले जैसा है, जहां हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. हथियारों से लैस कम से कम पांच आदमी उसकी रखवाली में लगे हुए हैं. अगर कोई विजिटर उसके यहां पहुंचता है तो गहन छानबीन और जांच के बाद ही उसे अंदर जाने की इजाजत मिलती है. यहां उससे मिलने वालों का भी तांता लगा रहता है. पंजाब के दूर- दूर के इलाकों से लोग उससे मिलने के लिए पहुंचते हैं.

अकाल तख्त की जांच पर अमृतपाल

जब उससे अकाल तख्त की जांच को लेकर सवाल किया गया तो अमृतपाल सिंह ने रक्षात्मक रवैया अपनाया और कहा, “अगर वो हमें वहां बुलाते हैं तो हम वहां जाएंगे. हम अकाल तख्त के फैसले का पालन करेंगे और उसका सम्मान करेंगे. हम उनकी पहुंच से बाहर नहीं हैं.” वहीं, अजनाला मामले पर अमृतपाल सिंह ने कहा, “अगर आप कहेंगे कि अजनाला की वजह से पंजाब अब शांतिपूर्ण राज्य नहीं रहा तो ये भी है कि पंजाब स्टीरियोटाइपिंग हो रहा है. 8 सेकेंड की एक घटना को लूप में चलाया गया. इसी तरह रवांडा रेडियो सिस्टम काम करता है.”

ये भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह ने एक बार फिर पंजाब सरकार को दी धमकी, बोला- ‘सिखों को निहत्थे…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button