मनोरंजन

want to become neighbor of Salman Khan and Shah rukh Khan Know how many crores will have to be spent

Shah Rukh Khan-Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान के देश और दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं जो इन दोनों सितारों की झलक भर पाने के लिए उनके घरों, मन्नत और गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर डेरा जमाए रहते हैं. लेकिन सोचिए अगर आपका शाहरुख या सलमान खान के पड़ोसी में ही घर हो तो आपको कभी भी इन सितारों के दीदार कर सकते हैं. तो चलिए यहां हम आपको बताने जा रहे ह कि इन सुपरस्टार्स के पड़ोसी बनने के लिए आपको कितने करोड़ खर्च करने होंगे?

मुंबई के पॉश एरिया में है शाहरुख-सलमान का सपनों का आशियाना
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का सपनों का आशियाना मन्नत और भाईजान यानी सलमान खान का ड गैलेक्सी अपार्टमेंट दोनों बांद्रा में स्थित हैं. ये इलाका मुंबई के सबसे पॉश एरिया में से एक है. हाल ही में बॉलीवुड के एक सेलिब्रिटी ने शाहरुख खान और सलमान खान के घर के पास एक बंगला खरीदा है. ये कोई और नहीं ‘एनिमल’ की ‘भाभी नंबर 2’ यानी तृप्ति डिमरी हैं. एक्ट्रेस ने एक ग्राउंड-प्लस-दो मंजिला प्रॉपर्टी खरीदी है.

शाहरुख-सलमान का पड़ोसी बनने के लिए कितने करोड़ करने होंगे खर्च
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक  तृप्ति डिमरी ने शाहरुख और सलमान के पड़ोस में बंगला खरीदने  के लिए 14 करोड़ रुपये की भारी कीमत चुकाई है. एक्ट्रेस का ये लग्जरी प्रॉपर्टी कार्टर रोड, बांद्रा के पास स्थित है। इंडेक्सटैप के मुताबिक, अभिनेत्री ने 70 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी पे की है. ये डील ऑफिशियली 3 जून, 2024 को रजिस्टर्ड की गई थी और ये प्रॉपर्टी 2,226 वर्ग फुट के ग्राउंड एरिया के साथ-साथ 2,194 स्कावयर फीट के ब्लिट अप एरिया में फैली है.  ऐसे में अगर आप भी शाहरुख-सलमान का पड़ोसी बनना चाहते हैं तो आप भी तृप्ति डिमरी की तरह करोड़ों खर्च कर प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. एरिया के हिसाब से प्रॉपर्टी की कीमत डिपेंड करेगी.  

क्या आप भी सलमान खान और शाहरुख खान का बनना चाहते हैं पड़ोसी? जानिए कितने करोड़ करने पड़ेंगे खर्च

शाहरुख-सलमान खान के घरों की क्या है कीमत?
शाहरुख खान ने 2001 में अपने सपनों का घर मन्नत खरीदा था. किंग खान अपने इस सी फेसिंग आलीशान घर में अपनी पत्नी गौरी खान और अपने तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ रहते हैं. खान का बंगला 27,000+ स्क्वायर फुट के एरिया में बना है, और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये है.

वहीं, सलमान खान का पूरा परिवार गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, खान की समुद्र के सामने वाली संपत्ति की कीमत 100 करोड़ है.

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor ने राहुल मोदी मोदी संग रिलेशनशिप किया कंफर्म! तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘दिल रख ले…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button