विश्व

Wang Yi Reiterates China Continued Support To All Weather Ally Pakistan While Meeting With Asim Munir Know What He Says

China Supports Pakistan: अर्थव्यवस्था समेत कई मोर्चों पर संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को उसके ‘सदाबहार’ दोस्त चीन से मदद का भरोसा मिला है. हाल में चीन का दौरा करने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी ने मदद का आश्वासन दोहराया.

असीम मुनीर 25 अप्रैल को चीन के अपने चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. गुरुवार (27 अप्रैल) को बीजिंग में उनकी मुलाकात वांग यी से हुई थी. इस दौरान दोनों ने चीन-पाकिस्तान की दोस्ती की तारीफ की. चीन के सरकारी मीडिया सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, वांग ने पाक को मदद का भरोसा देने साथ ही कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन और पाकिस्तान के बीच मजबूत दोस्ती की पक्की रक्षक है. 

पाक सेना प्रमुख को क्या भरोसा दिया वांग यी ने?

वांग यी ने कहा, ”चीन संप्रभुता की रक्षा करने, एकता, स्थिरता और विकास हासिल करने और एक प्रमुख मुस्लिम देश के रूप में क्षेत्र और दुनिया में सक्रिय भूमिका निभाने में पाकिस्तान का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखेगा.” वांग यी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ चीन की मजबूत दोस्ती जबरदस्त तरीके से जीवंत है और वे जो भी घटनाओं का सामना करेंगे, उनमें अडिग रहेंगे. चीन के शीर्ष राजनयिक ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्थिति चाहे कितनी भी बदल जाए, चीन हमेशा एक ऐसा रणनीतिक साझेदार रहेगा जिस पर पाकिस्तान भरोसा कर सकता है.

पाकिस्तान के साथ आदान-प्रदान शुरू करने को तैयार चीन

वरिष्ठ चीनी राजनयिक ने कहा कि चीन कोरोनाकाल के बाद के दौर में सभी पहलुओं में पाकिस्तान के साथ आदान-प्रदान फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. यी ने पाक सैन्य प्रमुख को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के निर्माण की 10वीं वर्षगांठ मनाने का सुझाव भी दिया.

क्या कहा असीम मुनीर ने? 

असीम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा चीन के साथ खड़ा रहेगा, भले ही अंतरराष्ट्रीय स्थिति कैसी भी हो. उन्होंने कहा कि पाक सेना पाकिस्तान-चीन संबंधों के आगे के विकास का मजबूती से समर्थन करती है.

यह भी पढ़ें- शांति के लिए हमारे प्रयासों को कभी भी कमजोरी के संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए- पाक सेना प्रमुख

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button