विश्व

Vladimir Putin Drone Strike Russian President Had Working Meeting As Usual After Assassination Attempt

Vladimir Putin Drone Strike: रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आवास पर ड्रोन से हमला किए जाने के दावे के बीच पुतिन की एक और खबर आई है. रूसी सत्ता के केंद्र ‘क्रेमलिन’ (Kremlin) की ओर से कहा गया है ​कि उनके राष्ट्रपति (व्लादिमीर पुतिन) पूरी तरह सुरक्षित हैं और दुश्मन (यूक्रेन) के ड्रोन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए हैं. क्रेमलिन के मुताबिक, ‘हत्या के प्रयास’ के बाद भी राष्ट्रपति पुतिन ने हमेशा की तरह अपना काम-काज पूरा किया.

क्रेमलिन ने बुधवार, 3 मई की रात बयान जारी किया. जिसमें कहा गया, “बीती रात को कीव (यूक्रेन) सरकार ने रूसी राष्ट्रपति के आवास पर ड्रोन हमले का प्रयास किया. उनके 2 मानव रहित एरियल व्हीकल्स (ड्रोन) हमला करने आए थे, जिन्हें रूसी सैन्य-रडार सिस्टम ने डिटेक्ट कर मार गिराया है. वे दोनों ड्रोन हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके. उन दोनों ड्रोन का मलबा भी बरामद हो चुका है.”

इस तरह की हरकतों से हम डरने वाले नहीं: क्रेमलिन

क्रेमलिन ने कहा, “हम इस ड्रोन हमले को विजय दिवस (विक्ट्री डे) और 9 मई की परेड से पहले किए गए एक सुनियोजित आतंकवादी हमले और राष्ट्रपति को निशाना बनाने के एक हत्या के प्रयास के रूप में देखते हैं. मगर, हम यह स्पष्ट बता दे रहे हैं कि इस तरह की हरकतों से हम डरने वाले नहीं हैं. हम साफ कर देना चाहते हैं कि विक्ट्री डे परेड भी शेड्यूल के मुताबिक ही होगी.”

‘राष्ट्रपति मॉस्को में ऑफिशियल रेजिडेंस में ही मौजूद हैं’

क्रेमलिन ने कहा, “इस आतंकी हमले में राष्ट्रपति को चोट नहीं आई है. वे अपने शेड्यूल के मुताबिक अपने कामकाज में बिजी रहे. उन्होंने आज मॉस्को के बाहर निज़नी नोवगोरोड क्षेत्र के गवर्नर ग्लीब निकितिन के साथ कामकाजी बैठक की. गवर्नर ने राष्ट्रपति को क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास के साथ-साथ निवेश और निर्माण परियोजनाओं और परिवहन बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी दी.”

‘जवाबी कार्रवाई करने का हमारा अधिकार सुरक्षित’

ड्रोन हमले की प्रतिक्रिया के बारे में क्रेमलिन ने कहा कि अब हमले का जवाब रूस अपने अंदाज में देगा. क्रेमलिन ने कहा- “ये हमारे राष्ट्रपति पर प्लान्ड टेररिस्ट अटैक की कोशिश है. हमारे पास ये अधिकार है कि अब इसका जवाब किस तरह दिया जाए. हमने वक्त पर जवाबी एक्शन लिया. हमने दोनों ड्रोन को मार गिराया गया.” हमले वाली जगह यूक्रेन बॉर्डर से 280 किलोमीटर दूर है.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने लांघी सीमा! पुतिन पर ड्रोन हमला नाकाम, रूस ने कहा- यह आतंकवादी कृत्य, देखें VIDEO



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button