vladimir putin congratulates donald trump prior to inauguration Says Open To Talks On Ukraine | यूक्रेन युद्ध पर जल्द खुशखबरी! शपथ ग्रहण से पहले पुतिन ने ट्रंप को दी बधाई,कहा

Donald Trump Inauguration: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार (20 जनवरी ) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी है. ट्रंप के व्हाइट हाउस में दूसरी बार लौटने पर पुतिन ने शुभकामनाएं देते हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर बातचीत की इच्छा जताई है.
पुतिन ने TV पर दिए अपने बयान में कहा, “हम नए अमेरिकी प्रशासन के साथ यूक्रेनी संघर्ष पर बातचीत के लिए तैयार हैं.” उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी समझौते का आधार “सभी पक्षों के वैध हितों का सम्मान और स्थायी शांति” होना चाहिए.
डोनाल्ड ट्रंप का दावा
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले अपने बयान में कहा था कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं, तो वह पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर यूक्रेन युद्ध समाप्त कर सकते हैं. ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ एक डिबेट के दौरान कहा था, “यह युद्ध सुलझने के लिए बेताब है. मैं इसे राष्ट्रपति बनने से पहले ही सुलझा लूंगा.”
ट्रंप के रूस और यूक्रेन के साथ संबंध
दरअसल, ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की को अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा, “पुतिन और जेलेंस्की मेरे सम्मान करते हैं. वे बाइडेन का सम्मान नहीं करते.”
यूक्रेन को अमेरिकी सहायता पर ट्रंप की नाराजगी
ट्रंप ने बार-बार यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी सहायता पर सवाल उठाए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं, तो यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी मदद में कटौती की जा सकती है.
क्या बदल सकता है रूस-यूक्रेन संघर्ष?
पुतिन और ट्रंप के बयानों से संकेत मिलता है कि उनके बीच बातचीत की गुंजाइश हो सकती है. हालांकि, यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि ट्रंप अपने वादों को किस तरह से लागू करते हैं और इसका रूस-यूक्रेन संघर्ष पर क्या प्रभाव पड़ता है.