टेक्नोलॉजी

Twitter Non Blue Subscribers Will Not Be Able To Used Text Message Based 2FA After 20 March

Twitter Two-factor authentication: अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का है. ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है कि 20 मार्च 2023 के बाद नॉन ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर टेक्स्ट मैसेज बेस्ड टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फैसिलिटी (Text message) का लाभ नहीं उठा पाएंगे. अगर आपने ट्विटर ब्लू की सर्विस अभी तक नहीं ली है तो ये अपडेट आपके लिए इंपोर्टेंट है क्योंकि आप 20 तारीख के बाद मैसेज के जरिए अपने अकाउंट को वैलिडेट नहीं कर पाएंगे. 

20 मार्च के बाद अकाउंट से गायब हो जाएगी ये जरुरी डिटेल 

अगर आप चाहते हैं कि आप टेक्स्ट मैसेज के जरिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कर पाए तो इसके लिए आपको ट्विटर ब्लू की सर्विस लेनी होगी. अगर आप ट्विटर ब्लू की सर्विस नहीं लेना चाहते तो फिर आपको 20 मार्च से पहले सेटिंग में बदलाव कर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए ऑथेंटिकेशन ऐप या सिक्योरिटी key ऑप्शन में से एक को चुनना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 20 मार्च के बाद ट्विटर खुद-ब-खुद आपके अकाउंट से टेक्स्ट मैसेज बेस्ड टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन को हटा देगा और आपका मोबाइल नंबर भी ट्विटर से हट जाएगा. इससे बचने के लिए आप तुरंत टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन में या तो बदलाव करें या ट्विटर ब्लू की सर्विस लें या फिर नया मोबाइल नंबर जोड़ दें ताकि आपके अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा रहे. 

live reels News Reels

ध्यान दें, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड ऑथेंटिकेशन फैसिलिटी ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए देश और टेलीकॉम ऑपरेटर के हिसाब से अलग-अलग होगी. 

क्यों जरूरी है 2FA?

आप जितने भी ऐप्स अमूमन आज इस्तेमाल करते हैं सभी में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सेवा कंपनी देती है ताकि आपके डेटा और प्राइवेसी को मेंटेन किया जा सके. जब आप किसी नए डिवाइस पर लॉग-इन करते हैं या अपने ही मोबाइल फोन पर दोबारा अपना अकाउंट खोलते हैं तो ट्विटर या अन्य कोई भी ऐप आपसे पासवर्ड के अलावा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए कहता है जहां आपको एडिशनल सिक्योरिटी कोड डालना होता है. ये या तो आपके मेल पर आता है या किसी ऐप के जरिए आप अकाउंट को वैलिडेट करते हैं या टेक्स्ट मैसेज के जरिए. हर प्लेटफार्म अलग-अलग तरह से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सर्विस देता है. दुनिया भर में ज्यादातर जो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का मेथड लोग यूज करते हैं वो टेक्स्ट मैसेज बेस्ड है क्योंकि ये काफी आसान है. लेकिन अब ट्विटर इसे फ्री सर्विस से हटाने जा रहा है.

ट्विटर में 2FA के लिए मिलते हैं ये तीन ऑप्शन

ट्विटर में आपको अभी तक टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए तीन ऑप्शन मिलते थे जिसमें से पहला टेक्स्ट मैसेज बेस्ड (text message,), दूसरा ऑथेंटिकेशन ऐप (authentication app) जहां आपको किसी ट्रस्टेड ऐप के जरिए अकाउंट को वैलिडेट करना होता है और तीसरा सिक्योरिटी key (security key). अब फ्री यानि नॉन ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर के लिए 2 ही ऑप्शन बचेंगे.

यह भी पढ़ें: पेशाब से चार्ज कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन, ये है तरीका



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button